बंद कमरे की रहस्यमयी कहानी

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना में महिला और पुरुष सिपाही की बॉडी बंद कमरे में मिली. सिपाही सुबह ड्यूटी पर नहीं गया था. महिला सिपाही अपने कमरे पर थी. शाम को शाहगंज पुलिस को पता चला कि दोनों की बॉडी कमरे में है. दोनों ने सुसाइड कर लिया है. इस पर पुलिस कमरे पर पहुंची. सिपाहियों की मौत की खबर पर आला अफसर भी पहुंच गए. कमरे में पुरुष सिपाही की बॉडी फांसी के फंदे पर लटक रही थी. जबकि महिला सिपाही की बॉडी बेड पर पड़ी थी. पुलिस को घटना का पता शाम को चला, मगर दोनों की बॉडी अकडऩे से अंदाजा लगाया गया कि दोनों ने दोपहर के पहले ही मौत को गले लगा लिया था. घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा है. हालांकि पुलिस कमिश्नर ने कुछ ज्यादा जानकारी होने से इंकार कर दिया. खैर, मामला पुलिस महकमे का है, ऐसे में जाहिर है कि दोनों की मौत की कहानी बंद कमरे से शायद ही कभी बाहर आ पाए.

फोन बजने पर हुई जानकारी

शाहगंज थाना क्षेत्र के मिन्हाजपुर में अहमद अंडा वाले के मकान में किराएदार ही रहते हैं. किराएदारों में महिला सिपाहियों की संख्या ज्यादा है. इसी मकान के फस्र्ट फ्लोर पर महिला सिपाही प्रिया त्रिपाठी रहती थी. कमरे के अंदर से दिन में कई बार मोबाइल बजने की आवाज आती रही. मगर बात करने की आवाज बाहर नहीं सुनाई पड़ी. दरवाजा अंदर से बंद था. शाम के समय कमरे के अंदर से कई बार मोबाइल लगातार बजने की आवाज आई तो दूसरे कमरे में रहने वाली एक सिपाही ने दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इस पर उसे शक हुआ. उसने शाहगंज पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची तो खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुल रहा था. इस पर पुलिस ने खिड़की का शीशा तोड़ा. अंदर प्रिया त्रिपाठी बेड पर पड़ी थी और सिपाही राजेश वैष्णव फांसी के फंदे पर लटक रहा था. यह देखकर शाहगंज पुलिस ने अफसरों को सूचना दी. कुछ ही देर में डीसीपी सिटी दीपक भूकर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस कोलांची मौके पर पहुंंच गए.

दोपहर के पहले हुई घटना

शाहगंज पुलिस को घटना की सूचना करीब साढ़े छह बजे शाम को लगी. दरवाजा लोहे का था. काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा टूटा नहीं. इस पर पुलिस ने कटर मंगवाकर खिड़की की ग्रील कटवाई. खिड़की के रास्ते पुलिस अंदर दाखिल हुई. अंदर सिपाही राजेश वैष्णव की बॉडी नायलान की डोरी से बने फांसी के फंदे पर लटक रही थी. जबकि सिपाही प्रिया त्रिपाठी की बॉडी बेड पर पड़ी थी. दोनों की बॉडी में अकडऩ आ चुकी थी. पुलिस करीब आठ बजे के करीब अंदर दाखिल हुई. ऐसे में अंदाजा लगाया गया कि दोनों की मौत दस से ग्यारह बजे के बीच हुई है. मौके पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए.

ड््यूटी पर नहीं गया था सिपाही

सिपाही राजेश वैष्णव एसीपी पेशी कोतवाली आफिस में तैनात था. जबकि सिपाही प्रिया त्रिपाठी पर्यटन थाना में पोस्ट थी. सिपाही राजेश वैष्णव सुबह आफिस नहीं पहुंचा. करीब ग्यारह बजे उसकी तलाश शुरू हुई. साथी सिपाहियों ने उसे कई बार कॉल किया, मगर राजेश का मोबाइल रिसीव नहीं हुआ. इस पर सिपाही दारागंज उसके कमरे पर पहुंचे. वहां पता चला कि राजेश सुबह के समय ही कमरे से चला गया था.

कई सवाल खड़े कर गई घटना

ये घटना कई सवाल खड़े कर गई. सुबह कमरे से निकला सिपाही राजेश प्रिया के कमरे पर कब पहुंचा ये किसी ने नहीं देखा. हालांकि बाद में पता चला कि अक्सर राजेश प्रिया के कमरे पर आता था. ये बात वहां रहने वाली अन्य महिला सिपाहियों को पता थी. महिला सिपाही प्रिया त्रिपाठी की शादी नहीं हुई थी. जबकि राजेश शादीशुदा था या नहीं यह पुलिस अफसर कन्फर्म नहीं कर सके.

दोनों साथ करते थे ड््यूटी

दोनों सिपाही साथ ड्यूटी करते थे. करीब ढाई से तीन महीना पहले प्रिया त्रिपाठी का ट्रांसफर पर्यटन थाना में हुआ था. इसके बाद भी दोनों का मिलना जुलना जारी था.

मोबाइल की होगी जांच

फोरेंसिक टीम ने दोनों का मोबाइल जांच के लिए कब्जे में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों के मोबाइल पर व्हाट्स एप में तमाम ऐसे चैट मिले हैं, जोकि जांच का विषय है.

पुलिस कमिश्नर ने किया मुआयना

रात करीब नौ बजे पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा घटना स्थल पर पहुंंचे. वह करीब पंद्रह मिनट अंदर रहे.बाहर आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनों ने आत्महत्या की है ये जांच का विषय है. हालांकि सिपाही राजेश वैष्णव की बॉडी फांसी के फंदे पर लटकती मिली है, इससे उसने आत्महत्या की है, इसकी पुष्टि हो रही है, मगर महिला सिपाही की मौत कैसे हुई है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. प्रिया त्रिपाठी कानपुर की रहने वाली है और राजेश वैष्णव मथुरा का. राजेश की शादी हुई है या नहीं यह उसके घरवालों के आने के बाद ही पता चला चल पाएगा.

सिपाही राजेश वैष्णव की मौत फांसी लगाने से हुई है. लेकिन महिला सिपाही की मौत का कारण पोस्टमार्टम से लग पाएगा. दोनों के मोबाइल से कई चैट मिले हैं. इस आधार पर घटना को लेकर कुछ स्पष्ट कह पाना अभी जल्दबाजी होगी. दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. मामले की जांच की जाएगी.

रमित शर्मा, पुलिस कमिश्नर

2024-04-16T19:57:56Z dg43tfdfdgfd