बाइपास निर्माण की अर्जित भूमि के भुगतान का शिविर आज से

दाउदनगर , संवाद सूत्र। एनएच-120 परियोजना के दाउदनगर-गया बाइपास पथ के निर्माण हेतु रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु मौजावार शिविर लगाया जाएगा। इसको लेकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने पत्र जारी किया है। कैंप में उपस्थित संबंधित अंचल, मौजा के राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक जमाबंदी पंजी एवं अन्य दस्तावेज के साथ उपस्थित रहेंगे। रैयतों को एलपीसी निर्गत करने की कार्रवाई करेंगे। राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, गया के कार्यपालक अभियंता अपने स्तर से परियोजना के कर्मियों को प्रतिनिधि करेंगे। संबंधित मौजों के हितबद्ध रैयतों के केवला, खतियान, लगान रसीद, बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छाया प्रति आदि कागजात आवश्यक दस्तावेज के साथ कैंप में उपस्थित होने की निर्धारित तिथि तय की गई है। तरारी मौजा में 6 एवं 7 मई को पंचायत सरकार भवन तरारी में कैंप का आयोजन किया जाएगा। तरार मौजा 8 मई एवं 9 मई को पंचायत भवन तरार में तथा नगर परिषद, दाउदनगर 10 जून को पंचायत भवन तरार में शिविर का आयोजन किया गया है।

2024-05-05T17:50:22Z dg43tfdfdgfd