प्रखंड के कई गांवों में आज भी है कच्ची सड़क

रफीगंज प्रखंड के कई गांवों में आजादी से लेकर अभी तक कच्ची सड़क ही आवागमन का सहारा है। गोरडीहा पंचायत के चकलदह से कुंवर बिगहा पथ तीन किलोमीटर कच्ची सड़क से ही होकर लोग आवागमन करते हैं। हल्की बारिश में ही आवागमन ठप हो जाता है। वार्ड सदस्य प्रतिनिधी राजेश कुमार का कहना है कि आजादी के बाद से अब तक इस पर किसी जन प्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया। इसके कारण लोग विभिन्न सुविधाओं से वंचित हैं। हल्की बारिश होने पर ही कच्ची सड़क चलने लायक नहीं रहती है और आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है। खास कर स्कूली बच्चों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। किसी के बीमार होने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस गांव में विकास हुआ ही नहीं है। हमेशा अधिकारियों को जानकारी दी जाती है पर कोई असर नहीं होता है। इसी तरह कोटवारा पंचायत के मिश्र बिगहा गांव जाने के लिये दो किलोमीटर कच्ची सड़क है। बरसात के दिनों के दिनों में यहां का आवागमन भी ठप हो जाता है। वार्ड सदस्य रौशन मिश्र का कहना है कि इस गांव मे बाहर आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

2024-07-05T18:38:32Z dg43tfdfdgfd