पेट्रोल पंप के प्रबंधक से मार पीटकर दो लाख छीने- पेज-3

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान टीमी। रफीगंज-गया पथ के सिमवां गांव के पास प्रशांत किसान सेवा केंद्र प्रबंधक के साथ मार पीट कर दो लाख रुपए छीनने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बंदेया थाना क्षेत्र के बंदेया निवासी राघवेंद्रधारी भारद्वाज ने दो लाख रुपए नगद एवं सोने की चेन छीनने तथा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में राघवेंद्रधारी भारद्वाज ने गया जिला के कोच थाना क्षेत्र के डबुर गांव निवासी रामविनय शर्मा एवं उनके पुत्र अंकित कुमार को नामजद आरोपी बनाते हुए रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें उल्लेख किया कि वे अपने कार्यालय में बैठकर कैश का मिलान कर रहे थे तभी रामविनय शर्मा अंदर आए और रुपया छीनने लगे। जब उन्होंने रुपया छीनने का विरोध किया तो कॉलर पकड़कर खींचने लगे। उनका कुर्ता फाड़ दिया। इसी बीच उनका लड़का अंकित कुमार अंदर आया और हथियार का भय दिखाते हुए दो लाख रुपए नगद छीन लिए। रुपया लेने के उपरांत पुनः अंकित कुमार ने हथियार का भय दिखाया और रामविनय शर्मा ने उनके गले से सोने की चेन ले ली। उक्त दोनों ने मारपीट करते हुए खींचकर बाहर निकाला। फूल वाला गमला उठाकर अंकित कुमार उन पर चला दिया और मारपीट भी की। उनलोगों ने धमकी देकर पंप को बंद करा दिया तथा स्टाफ से चाबी लेकर चले गये। इस संबंध में प्रशिक्षु एसडीपीओ चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

2024-06-21T16:43:13Z dg43tfdfdgfd