गिरजाबंद हनुमान मंदिर में जुटे श्रद्धालु

नईदुनिया न्यूज, रतनपुर : प्राचीन हनुमान मंदिरों में से एक गिरजावन हनुमान में सुबह से शाम तक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। इस अवसर पर विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई।

मंदिर में सुंदर कांड एवं हनुमान चालीस का पाठ दिन भर किया गया। श्रद्धालुओं की आस्था गहरी होने के कारण दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर नगर में जगह जगह भंडारा प्रसाद वितरण किया गया। इसी प्रकार अन्य हनुमान मंदिरों मे भक्तों की भीड़ उमड़ी। मंदिरों में सुबह जब कपाट खोले गए तब से भक्तों की भारी भीड़ मंदिर के बाहर लगी हुई थी। तैयारियां भी पूरी एक दिन पहले ही कर ली गई थी, शहर एवं शहर के आसपास के हर मंदिर को खासतौर से सजाया गया था, मंदिरों को भगवा ध्वज से सजाया गया था। नजर आया। मंगलवार को होने के कारण हनुमान जन्मोत्सव पर भीड़ और ज्यादा बढ़ गई है। जहां सुबह से ही मंदिरों में हनुमान भक्तो ने मंदिर में पहुंचकर सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा, भजन संध्या सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लिए।

भक्तों ने की मंगल कामना: प्राचीन गिरजावन हनुमान मंदिर भक्तों की भीड़ देखते ही बन रही है। नगर में हनुमान जन्मोत्सव में शहर के दो दर्जन से भी अधिक मंदिरों में भण्डारा आयोजित किया गया। इसमें बढ़ चढ़कर श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किए।

मस्तूरी सहित गांव-गांव में की गई पूजा अर्चना

मस्तूरी क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव अवसर पर नगर सहित मल्हार में पूजा अर्चना की गई। सुबह से ही संकट मोचक के भक्तों का मंदिरों में आने का सिलसिला ऐसा चला कि रात तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। जगह-जगह लड्डू, पुड़ी, चना, केला, अंगूर आदि का वितरण किया गया। मल्हार में पातालेश्वर महादेव मंदिर स्थित हनुमान लला के चरणों में अवकाश प्राप्त पेंशनर संघ के सदस्यों ने चालीसा पाठ कर पूजन-अर्चना करने के बाद लड्डुओं का वितरण किया। इस अवसर पर अकतराम सिन्हा तहसील अध्यक्ष, शेषनारायण गुप्ता, ईश्वर गंधर्व, गजपति लाल गंधर्व, मन्नू सिंह चौहान, सदन लाल देवांगन सहित ओमप्रकाश पांडेय, राजेश पांडे एवं सीएल दुबे विशेष रूप से शामिल थे। बस स्टैंड स्थित मंदिर में ठाकुर शंकर सिंह, शंभू सिंह, अरविंद साहू, बाबा गुप्ता एवं व्यापारियों द्वारा प्रसाद वितरण किया। स्व. रामवल्लभ पांडेय परिवार द्वारा स्थापित मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर हलुवा, पुड़ी, केला आदि का वितरण विमल पांडेय, सुशील पांडेय एवं राजेश पांडेय द्वारा कराया गया। मां डिंडनेश्वरी मंदिर के समीप स्व. राजू मिश्रा द्वारा स्थापित मंदिर में उनके पुत्र अविनाश मिश्रा ने प्रसाद वितरण किया। डिंडनेश्वरी मंदिर परिसर स्थित मंदिर में रामहरि कैवर्त, जतन कैवर्त, चंदू कैवर्त, अमर कैवर्त द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। परमेशरा तालाब स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में ठाकुर धर्मेंद्र सिंह द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष पूजा अर्चना करने पश्चात शोभायात्रा निकालकर नगर में प्रसाद वितरण किया गया। ग्राम नेवारी के लक्ष्मण सागर स्थित हनुमान मंदिर में ठाकुर परिवार द्वारा हर्षोल्लास से पूजा अर्चना कर खीर, पुड़ी, हलुवा वितरण किया गया। ठाकुर संजीव सिंह, लाल सिंह, रघुबर सिंह, अनिरुद्ध सिंह, मणिशंकर सिंह, राजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

2024-04-23T19:36:18Z dg43tfdfdgfd