एसएमएस पर मिलेगी वोटर की डिटेल

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शुक्रवार को देश में लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण संपन्न हो गया. पहले चरण में वोटिंग अपेक्षाकृत कम हुई थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने बिना देरी किए ऑनलाइन वोटर पर्ची उपलब्ध कराने का आप्शन दे दिया है. हालांकि यह व्यवस्था पहले से लागू थी. इसमें चेंज यह किया गया है कि आपको यह मैसेज पर भी उपलब्ध होगी. इसके लिए आपको निर्वाचन आयोग की तरफ से उपलब्ध कराये गये नंबर पर अपने वोटर आईडी का नंबर सेंड करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल पर वोटर पर्ची प्राप्त हो जायेगी. इसमें सेम वही डिटेल होगा जो बीएलओ पर्ची पर होता है.

वोटर पर्ची की एसएमएस सुविधा

अगर किसी भी बंधु के पास वोटर आईडी कार्ड है और वह अपनी भाग संख्या व सीरियल नंबर नहीं जान पा रहे हैं तो चुनाव आयोग की एसएमएस सर्विस का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए टोल फ्री नंबर 1950 है. इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है. यह भी जान लें...

श्वष्टढ्ढ lt;ह्यश्चड्डष्द्गgt; (4शह्वह्म् 1शह्लद्गह्म् ढ्ढष्ठ) ह्यद्गठ्ठस्र द्बह्ल ह्लश १९५०

छपकर आता है क्यू आर कोड

पहले चरण के मतदान के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है.

चुनाव आयोग की तरफ से जहां मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, वहीं रजिस्टर्ड मतदाताओं को वोटिंग स्लिप भी पहले ही भेज दी गई है.

हर चुनाव में मतदान के लिए चुनाव आयोग की तरफ से वोटरों को एक वोटिंग स्लिप दी जाती है. इस स्लिप में मतदाता का नाम, उसकी उम्र, लिंग, संबंधित निर्वाचन क्षेत्र, मतदान की तारीख और पोलिंग बूथ की पूरी जानकारी छपी होती है.

पिछले कुछ सालों से वोटर स्लिप पर एक क्यूआर कोड भी छपकर आने लगा है. क्यूआर कोड के जरिए मतदाता का वेरिफिकेशन जल्दी करने में मदद मिलती है.

अधिकारिक वेबसाइट से करिए डाउनलोड

अगर आपके क्षेत्र में चुनाव है और आपको अभी तक वोटर स्लिप नहीं मिली है, तो परेशान मत होइए.

अपनी वोटर स्लिप आप केंद्रीय चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या उसके ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं. यह बेहद आसान है.

वोटर स्लिप डाउनलोड करने का तरीका बेहद आसान है. आइए आपको बताते हैं ऑनलाइन वोटर स्लिप डाउनलोड करने का तरीका.

स्टेप बाई स्टेप जानिए प्रक्रिया

अपने मोबाइल के प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से चुनाव आयोग का आधिकारिक वोटर हेल्पलाइन ऐप ई एपिक डाउनलोड करें.

इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और बाकी जानकारियों के साथ ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें.

आप पहले से ऐप पर रजिस्टर्ड हैं तो मोबाइल नंबर, पासवर्ड और ओटीपी के जरिए लॉगिन कर सकते हैं.

लॉगिन करने के बाद ऐप पर अपने वोटर कार्ड पर छपा एपिक नंबर दर्ज करें.

नंबर दर्ज करते ही वोटर स्लिप की पूरी डिटेल दिख जाएगी.

स्लिप पर टैप करें और इसके बाद मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करिए.

इसके साथ ही तत्काल वोटर स्लिप डाउनलोड हो जाएगी.

चुनाव आयोग की वेबसाइट से कैसे डाउनलोड करें वोटर स्लिप

सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट 1शह्लद्गह्म्ह्य.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ खोलें.

अपने फोन नंबर और बाकी मांगी गई जानकारियों के साथ वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें.

अगर पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो मोबाइल नंबर, पासवर्ड और ओटीपी के जरिए लॉगिन कर सकते हैं. उसे डाउनलोड ई एपिक पर क्लिक करें. आगे की प्रक्रिया जारी रखें.

यहां अपने वोटर कार्ड पर छपा एपिक नंबर दर्ज करें.

इसके बाद आपके सामने आपकी वोटर स्लिप होगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

46 लाख से अधिक है प्रयागराज में वोटर

प्रयागराज में 25 मई को मतदान है. इसको लेकर तैयारियां चल रही है. 46 लाख से अधिक वोटर मौजूद हैं. इन सभी को वोटर स्लिप पहुंचाने का जिम्मा बीएलओ को दिया गया है. लेकिन समय रहते हर बार चुनाव में हजारों लोग छूट जाते हैं. ऐेसे में चुनाव आयोग चाहता है कि लोग घर बैठे आनलाइन अपनी वोटर स्लिप प्राप्त कर लें.

2024-04-26T18:47:46Z dg43tfdfdgfd