WHATSAPP ENCRYPTION: ‘एन्क्रिप्शन हटाने को किया मजबूर, तो भारत छोड़ देंगे’, व्हाट्सएप ने दी धमकी, दिल्ली HC में चल रहा केस

एजेंसी, नई दिल्ली (WhatsApp Encryption)। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने धमकी दी है कि यदि सरकार ने उसे संदेशों की गोपनीयता वाला एन्क्रिप्शन हटाने को किया मजबूर किया तो वह भारत में अपनी सेवाएं बंद कर देगा। संशोधित आईटी नियमों से जुड़ा यह मामला दिल्ली हाई कोर्ट में चल रहा है।

शुक्रवार को हुई सुनवाई में व्हाट्सएप की ओर से एडवोकेट तेजस करिया ने हाई कोर्ट में पक्ष रखा।

व्हाट्सएप और फेसबुक (अब मेटा) ने सूचना प्रौद्योगिकी (दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 4(2) को चुनौती दी है। इस नियम के मुताबिक, मैसेजिंग सेवाएं प्रदान करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अदालत या सक्षम प्राधिकारी के आदेश के अनुसार किसी भी संदेश के सोर्स के बारे में जानकारी देना होगी।

व्हाट्सएप की ओर से पेश वकील तेजस करिया ने कहा कि लोग इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं, क्योंकि इस पर संदेश एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं। इस तरह गोपनीयता सुनिश्चित होती है।

2024-04-26T07:00:51Z dg43tfdfdgfd