VIVAH MUHURAT 2024: जुलाई, नवंबर और दिसंबर में इस दिन होंगी शादियां, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त की तारीख

जागरण संवाददाता, धनबाद। लंबे समय के इंतजार के बाद नौ जुलाई से शहर में बजने लगेगी शहनाई। अप्रैल में विवाह मुहूर्त के साथ शुक्र के अस्त हो जाने के कारण वैवाहिक कार्यक्रमों पर ग्रहण लग गया था।

लेकिन अब तकरीबन दो महीने से भी अधिक समय बीत जाने के बाद अब एक बार फिर नौ जुलाई से शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी। हालांकि इस साल आने वाले तीन महीनों में मात्र 25 शुभ मुहूर्त ही है।

नौ जुलाई से शुरू होगा शुभ मुहूर्त

इसके बाद नए जोड़ों को आने वाले नए साल तक रुकना होगा। पुरोहित अमित मिश्रा ने बताया कि इस साल शुक्र ग्रह के अस्त होने की वजह से शुभ विवाह मुहूर्त नहीं था। 28 जून को पश्चिम दिशा से इसका उदय हुआ है। इसके साथ ही शुभ कार्य शुरू हो गए हैं।

नौ जुलाई से शादी विवाह का मुहूर्त शुरू हो जाएगा, लेकिन यह आठ दिनों के लिए रहेगा। 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी रहेगी और इस दिन से चातुर्मास शुरू हो जाएगा। इसके बाद फिर शादी विवाह पर रोक लग जाएगी।

उन्होंने बताया कि अगस्त सितंबर अक्टूबर महीने में कोई लग्न मुहूर्त नहीं है। नवंबर महीने में भगवान विष्णु शिव सागर से विश्राम के बाद जागेंगे इसके बाद शादी विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू होगा।

किस माह कौन-सी तारीख को होगा शुभ मुहूर्त

बता दें कि जुलाई माह में 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 और 16 तारीख, वहीं नवंबर माह में 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26,28 29 तारीख एवं दिसंबर माह में 4, 5, 9, 10, 14 एवं 15 तारीख तक शादी का मुहूर्त है। लग्न शुरू होने साथ साथ ही शहर में बैंड बाजे, कैटरर्स एवं रिजॉर्ट की बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है।

ये भी पढे़ं-

BSL E-Zero Exam Result: बीएसएल की ई-जीरो 2024 की परीक्षा का परिणाम जारी, इतने उम्मीदवारों ने बाजी मारी

Jharkhand News: पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी! 2 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, दोनों को सौंपे 10-10 लाख के चेक

2024-07-05T13:51:53Z dg43tfdfdgfd