VAISHNO DEVI TRAIN: खुशखबरी! भारतीय रेलवे ने माता वैष्णो देवी धाम के लिए शुरू की ये पहल, यात्रियों को दी ये खास सुविधा

जागरण संवाददाता, जम्मू। भारतीय रेल से यात्रियों की सुविधा के लिए कई समर स्पेशल विशेष रेलगाड़ियों के फेरों को बढ़ाने की घोषणा की है। दरअसल, गर्मियों के मौसम में देश भर से जम्मू-कश्मीर में कई लोग पर्यटन या धार्मिक यात्रियों के लिए आते हैं। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने यह पहल की है।

स्पेशल ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

रेलवे की तरफ से इन खास ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। उनमें रेलगाड़ी संख्या- 04075/04076 (नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा), रेलगाड़ी संख्या- 04624/04623 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी), रेलगाड़ी संख्या- 04656/04655 (जम्मू तवी-उदयपुर सिटी), रेलगाड़ी संख्या- 04680/04679 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी) हैं।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल; तलाशी अभियान जारी

ये रेलगाड़ियां लगाएंगी 244 फेरे

इसके साथ ही रेलगाड़ी संख्या- 04682/04681 (जम्मूतवी-कोलकाता), रेलगाड़ी संख्या- 05005/05006 (अमृतसर-गोरखपुर), रेलगाड़ी संख्या- 09097/09098 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बान्द्रा टर्मिनल), रेलगाड़ी संख्या- 05656/05655 (जम्मूतवी-गुवाहाटी), रेलगाड़ी संख्या- 04141/04142 (सुबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन), 04017/04018 रेलगाड़ी संख्या- (शहीद कैप्टन तुषार महाजन-आनंद विहार) भी शामिल हैं। यह सब रेलगाड़ियां कुल 244 फेरे लगाएंगी।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Lok Sabha Election: अशरफ मीर ने श्रीनगर सीट से भरा नामांकन, एनसी और पीडीपी पर जमकर बरसे

2024-04-24T17:16:02Z dg43tfdfdgfd