https://cdn.dnaindia.com/sites/default/files/2023/03/17/7085186-electricity-strikes.jpg
डीएनए हिंदी: उत्तराखंड में बिजली ने आम जनता को महंगाई का करंट लगा दिया है. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दर 9.64% तक बढ़ा दी है. इसके चलते पहले ही महंगाई की मार झेल रही आम जनता को अब ज्यादा बिजली बिल चुकाना होगा. लेकिन प्रदेश के चार लाख घरेलू उपभोक्ताओं को करीब 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी के साथ बिल मिलेगा. नया इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ आगामी 1 अप्रैल से यानी नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ लागू हो जाएगा.
12% बढ़ोतरी करने की थी तैयारी
जानकारी के मुताबिक, बिजली दरों को बढ़ाए जाने का प्रस्ताव उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL), उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (UJVNL) और पिटकुल (PITKUL), तीनों की तरफ से आया था. UPCL ने 16.96%, UJVNL ने 2% और PITKUL ने 9% बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था. इस पर आयोग ने आम जनता से आपत्तियां लेने के बाद 12% बढ़ोतरी की तैयारी की थी. हालांकि गुरुवार को नियामक आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य तकनीकी एमके जैन ने नया टैरिफ 9.64% बढ़ोतरी के साथ ही जारी किया है.
ऐसी होगी नई रेट लिस्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
2023-03-30T13:15:46Z dg43tfdfdgfd