UP BOARD RESULTS 2023: कल जारी होगा कक्षा 1 से 8वीं तक का रिजल्ट, जानिए 10वीं-12वीं के परिणाम पर बड़ा अपडेट

UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने राज्य के स्कूलों को 31 मार्च, 2023 तक कक्षा 1 से 8 तक के वार्षिक परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया है। फरवरी में विभाग की तरफ एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि कक्षा 1 से 8वीं तक का वार्षिक रिजल्ट हर हाल में 31 मार्च तक जारी कर दिया जाए।

यूपी में कक्षा एक से 8वीं तक की वार्षिक परीक्षाएं 20 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की गई थी। जबकि 26 मार्च तक मूल्यांकन किया गया था। छात्र अपना रिजल्ट स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे। कक्षा एक से 8वीं तक की परीक्षाएं दो शिफ्टों में 50 अंकों के लिए आयोजित की गई थी।

इधक, यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित करने की तैयारी भी की जा रही है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से 10वीं-12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।

आपको बता दें कि बोर्ड की कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च 2023 से शुरू हुई थी। वहीं, कॉपियों का मूल्यांकन 1 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट- अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

- इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।

- रिजल्ट आपके सामने होगा।

- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

2023-03-30T10:37:51Z dg43tfdfdgfd