UP BOARD COMPARTMENT EXAMS 2024: यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, लास्ट डेट 31 मई

UP board compartment exams 2024: यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. यह उन उम्मीदवारो के लिए है जो बोर्ड एग्जाम 10वीं और 12वीं 2024 में असफल हुए थे. आवेदन प्रक्रिया 7 मई 2024 को शुरू की गई है, और आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मई 2024, रात 12 बजे तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आइये आवेदन करने से पहले अनिवार्य योग्यता, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अनिवार्य योग्यता क्या है?

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए सिर्फ वे उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जो एक विषय में असफल हुए थे. दो विषय में फेल होने वाले उम्मीदवार को सिर्फ एक विषय के कंपार्टमेंट एग्जाम में बैठने का मौका दिया जाएगा. वहीं दो से ज्यादा विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए योग्य नहीं माना जाएगा.

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम के आवेदन शुल्क क्या है?

रजिस्ट्रेशन करने के लिए 10वीं के स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 256.50 रुपये और 12वीं के स्टूडेंट्स को 306 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. साथ ही बोर्ड ने कहा है कि किसी कारण इस एग्जाम में शामिल नहीं होने वाले उम्मीदवारों को दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा.

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
  • वहां होम पेज पर मौजूद UP Board 10th या 12th Compartment Exams 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
  • मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.

अप्लाई करने के लिए दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें- direct link

तमाम जानकारी के लिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें- Notification

2024-05-07T08:00:24Z dg43tfdfdgfd