UP BOARD 10TH 12TH RESULT 2024: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 3 क्लिक में होगा आपके सामने, ये रहे सभी स्टेप

UP Board 2024 Result, How to Check: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. अब स्टूडेंट्स अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं. बोर्ड की तरफ से 19 अप्रैल को कहा गया था  UP Board 10th 12th का रिजल्ट 20 अप्रैल दोपहर 2 बजे बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित होगा. 2024 बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 55,25,308 स्टूडेंट रजिस्टर थे, जिनमें से 29,47,311 छात्र हाईस्कूल के और 25,77,997 इंटरमीडिएट के थे.

यूपी बोर्ड का आज रिजल्‍ट जारी होने के साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर लाइव कर दिया गया है. परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से ई-मार्कशीट इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को ओरिजनल मार्कशीट अपने स्कूल से मिलेगी.

यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?

स्टेप 1: सबसे पहले ऊपर दी गई किसी भी वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in ओपन करें.

स्टेप 2: होम पेज पर, 'UP Board 12th Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: लॉगिन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

स्टेप 5: छात्र, रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट

यूपीएमएसपी (कक्षा 12) के नतीजों की घोषणा के बाद, जो छात्र परीक्षा पास करने में असफल रहेंगे, वे यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. कंपार्टमेंटल परीक्षा के बारे में जानकारी यूपीएमएसपी रिजल्ट घोषित होने के बाद की जाएगी. पिछले साल, कुल पास प्रतिशत 75.52 प्रतिशत था, लड़कियों का पास प्रतिशत 83 फीसदी था, लड़कों का पास प्रतिशत 69.34 फीसदी था.

2024-04-20T09:41:57Z dg43tfdfdgfd