UJJAIN CRIME NEWS: महंत को महामंडलेश्वर बनाने का दिया झांसा, दो पर केस दर्ज

नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। एक महंत को महामंडलेश्वर बनाने का झांसा देकर उनके साथ साढ़े सात लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने महामंडलेश्वर मंदाकिनी और एक सहयोगी के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि महंत सुरेशानंद गिरि ने शिकायत की कि सांदीपनि आश्रम के सामने नागचंद्रेश्वर मंदिर परिसर में रहने वाली महामंडलेश्वर मंदाकिनी और सहयोगी अश्विनी चौधरी ने झांसे में लेकर निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाने की बात कही। इसके एवज में साढ़े सात लाख रुपये ले लिए। फिर टालते रहे।

निरंजनी अखाड़े में पता करने पर जानकारी लगी कि इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। महामंडलेश्वर बनाने के लिए कोई राशि नहीं ली जाती। इस पर सुरेशानंद ने चिमनगंज मंडी पुलिस को शिकायत की। मामले में पुलिस ने महामंडलेश्वर मंदाकिनी और अश्विनी चौधरी पर आइपीसी की धारा 420, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

2024-05-07T03:27:58Z dg43tfdfdgfd