SHIVPURI NEWS: शिवपुरी में भेड़ों के झुंड पर काल बनकर आया ट्रक, सड़क पार करते समय 40 को रौंदा, चरवाहे की भी मौत

नईदुनिया प्रतिनिधि, शिवपुरी। सुरवाया में गुरूवार की अलसुबह फोरलेन हाईवे पर एक ट्रक ने 40 भेड़ों और एक चरवाहे को रौंद दिया। हादसे में भेड़ों सहित चरवाहे की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्थानी चरवाहे मड़ीखेड़ा डेम के पास रात के पड़ाव के बाद सुबह खुटैला की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने मामला कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान से गर्मियों के दिनों में भेड़ें चराने के लिए जंगलों में डेरा डालकर रहने वाले राजस्थानी चरवाहे बुधवार काे मड़ीखेड़ा डेम के पास रूके हुए थे। गुरूवार की सुबह पांच बजे वह वहां से खुटैला की तरफ जा रहे थे। भेड़ों का झुंड अमोला पुल के पास सड़क पर चढ़कर रोड क्रास कर रहा था, तब ये हादसा हुआ।

40 भेड़ों और एक चरवाहे की मौत

शिवपुरी की तरफ से आ रहे एक ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाते हुए भेड़ों और एक चरवाहे को रौंद दिया। हादसे में 40 भेड़ों और एक चरवाहे रूपाराम जाटव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव बरामद कर पीएम उपरांत ट्रक चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।

2024-07-04T11:23:10Z dg43tfdfdgfd