Rama Navami Ruckus Row: रामनवमी के मौके पर महाराष्ट्र से गुजरात और फिर पश्चिम बंगाल में बवाल देखने को मिला। गुरुवार (30 मार्च, 2023) शाम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित गुजरात के वडोदरा में फिर से एक अन्य शोभा-यात्रा पर पथराव किया गया। यह घटना फतेहपुरा रोड वाले इलाके के आसपास हुई। इस बीच, कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ीं।
वहीं, सीएम ममता बनर्जी के शासन वाले बंगाल से इसी तरह की खबर आई। बताया गया कि वहां पर हावड़ा के शिवपुरी में रामनवमी के जुलूस के बीच कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी, जबकि इससे पहले गुजरात के वडोदरा में दोपहर को उससे पहले महाराष्ट्र के संभाजीनगर में इस तरह की घटना हुई थी।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की ओर से बताया गया कि छत्रपति संभाजीनगर में बुधवार-गुरुवार की रात दो गुटों के बीच झड़पें हुई थीं। अफसरों के अनुसार, आधा दर्जन वाहनों को इस दौरान आग के हवाले कर दिया गया था। हालांकि, गुरुवार सुबह स्थिति नियंत्रित की गई और डिप्टी-सीएम ने लोगों से संयम बरतने की अपील की।
2023-03-30T13:18:40Z dg43tfdfdgfd