RAILWAY: जयपुर जंक्शन नहीं आएंगी ये छह ट्रेनें, छह आंशिक रद्द; दस बदले रूट से चलेंगी

राजस्थान के जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चल रहे रीडवलपमेंट कार्य के चलते प्लेटफार्म चार व पांच पर एयर कॉनकोर्स बनाया जाएगा। इस वजह से 29 मई से 10 जुलाई तक अलग-अलग अवधि में मध्य रेल यातायात प्रभावित होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 29 मई से 7 जून तक आगरा फोर्ट- अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन, जयपुर -भिवानी- जयपुर ट्रेन, मदार- रेवाड़ी-मदार ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेंगी। इसी प्रकार 29 मई से 7 जून तक हिसार -जयपुर ट्रेन, जयपुर-बठिंडा ट्रेन, मथुरा -जयपुर ट्रेन खातीपुरा स्टेशन से जयपुर जंक्शन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

जयपुर-बयाना- जयपुर ट्रेन दुर्गापुरा से जयपुर जंक्शन के बीच आंशिक रद्द रहेगी। इनके अलावा 1 जून से 3 जुलाई तक हैदराबाद- हिसार- हैदराबाद ट्रेन व 25 मई से 7 जून तक श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन, रामेश्वरम- फिरोजपुर कैंट ट्रेन 4 व 6 जून को जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन 29 मई से 10 जून तक, 29 मई से 7 जून तक दिल्ली- जोधपुर-दिल्ली ट्रेन बदले रूट से संचालित होगी। साथ ही रेलवे ने 6 जून से 1 जुलाई तक नागपुर -जयपुर ट्रेन व 7 जून से 2 जुलाई तक जयपुर -नागुपर ट्रेन , ओखा- जयपुर ट्रेन का 3 जून से 5 जुलाई तक खातीपुरा तक अस्थाई विस्तार किया है। जोधपुर- भोपाल, दुर्ग- अजमेर ट्रेन रेगुलेट होगी।

2024-05-07T03:44:10Z dg43tfdfdgfd