PRASHANT KISHOR: अल्पसंख्यकों का कैसे होगा भला? प्रशांत किशोर ने बताया खास फॉर्मूला

Prashant Kishor: दो दिवसीय दौरे पर सुपौल पहुंचे जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुस्लिम समुदाय से आग्रह करते हुए गुरुवार को कहा कि आप अपनी पहचान खुद बनाइए तब जाकर आपका भला होगा. जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा का चुनाव हुआ हम चुनाव नहीं लड़े. मैंने मुस्लिमों को कहा था लिख कर रख लो हम अपनी उम्मीदवार खड़ी नहीं करेंगे. मैंने मुस्लिमों से कहा था कि हम पर उंगली मत उठाना कि हमने आपको हराने और जीताने में मदद की है, लेकिन जिसके साथ आप खड़े हुए वो कोई भी नहीं जीता. 

आगे उन्होंने कहा कि कोई अगर जीता भी है तो कोई मुसलमानों का नाम लेने को तैयार नहीं है. जो अभी चुनाव के रिजल्ट आए हैं आपने अपने घरों में खुशी मनाई होगी, लेकिन मेरे भाई उससे आपको क्या मिला? 

ये भी पढ़ें: Bihar News: केके पाठक से एक कदम आगे निकले शिक्षा विभाग के नये ACS, चर्चा में है स्कूल निरीक्षण का खास अंदाज

2024-07-04T17:50:02Z dg43tfdfdgfd