POOCHTA HAI BHARAT: हाथरस में भयंकर हादसा | CM YOGI | UP POLICE | HATHRAS SATSANG TRAGEDY

उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को बड़ी घटना हो गई। यहां नारायण साकार हरि के सत्संग में भगदड़ मचने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत गई और 100 से ज्यादा घायल हैं। मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद पूरे मामले की सीधी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अब प्रशासन इस पूरे मामले में बड़े एक्शन की तैयारी कर रहा है। पूरी घटना के जांच के लिए एक टीम बनाई गई है। जो 24 घंटे के अंदर घटना के कारणों की जांच कर सीएम योगी को रिपोर्ट देगी। इस हादसे की जांच के लिए ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। सीएम ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। खबर है कि खुद सीएम योगी भी बुधवार को मौके पर जा सकते हैं और घायलों से मुलाकात कर सकते हैं। लखनऊ से मामले का फॉलोअप लगातार लिया जा रहा है। यह पूरा हादसा भोले बाबा यानी नारायण साकार हरि के सत्संग में हुआ है, जो हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में आयोजित हुआ था। पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने इस घटना पर दुख जताया है।

2024-07-02T16:25:42Z dg43tfdfdgfd