PM MODI WORKS: BJP ने प्रधानमंत्री मोदी के कामों पर जारी किया नया VIDEO

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले, भारत गलत गुणों से जुड़ा था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है, जेपी नड्डा तमिलनाडु में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) राष्ट्रीय युवा संसद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, 'मोदी जी ने भारत की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है। मैं युवाओं से देश के कोने-कोने में जाने और पीएम मोदी द्वारा भारतीय राजनीति में लाए गए बदलाव के बारे में सभी को बताने की अपील करता हूं।'

वहीं बीजेपी ने पीएम मोदी के कामों पर नया वीडियो जारी किया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे पीएम मोदी के किए गए प्रयास देश की जनता के लिए फायदेमंद हैं।

Related News |

'राहुल गांधी को माफी मांगनी होगी', कैंब्रिज स्पीच पर कांग्रेस नेता पर जेपी नड्डा का तीखा हमला

BJP का मिशन साउथ: PM मोदी के निर्देश के बाद भाजपा ने झोंकी ताकत, कर्नाटक-केरल और तेलंगाना पर नजर

ट्वीट कर लिखा है- यह अकारण नहीं है कि हमारे माननीय। पीएम श्री@नरेंद्र मोदी जी सबसे पसंदीदा और प्रशंसित नेता हैं।दरअसल इसके एक नहीं बल्कि सैकड़ों कारण हैं, यह अभिनव वीडियो हमें एक झलक देता है

जेपी नड्डा ने आगे कहा, '2014 से पहले देश कैसा था? हमारा देश भ्रष्टाचार से भरा हुआ था, नीतिगत पक्षाघात था, और यह एक पिछड़ा राज्य था-यह भारत को दिया गया संप्रदाय था। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत है दुनिया को रास्ता दिखा रहा है।' जेपी नड्डा ने कहा कि, "मुझे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के युवाओं से मिलकर खुशी हो रही है। मैं तेजस्वी सूर्य और भारतीय जनता युवा मोर्चा को इस राष्ट्रीय युवा संसद के लिए बधाई देता हूं। इस युवा संसद के माध्यम से देश के मामलों में युवाओं की भागीदारी'

तीखे हमले की बीच प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी

Related News |

'अपरिपक्व राहुल' के 'लंदन बोल' पर शिवराज ने सुनाया पुराना किस्सा, बोले- US में मनमोहन को लेकर मुझसे...

राहुल गांधी की भाषा वहीं जो देशविरोधियों की, किरेन रिजिजू बोले- हम चुप नहीं बैठ सकते

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत के लोकतंत्र और इसकी संस्थाओं की सफलता कुछ लोगों को आहत कर रही है और इसलिए वे इस पर हमला कर रहे हैं। देश में लोकतंत्र की हालत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के उनपर तीखे हमले की बीच प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी आई है।

'भारत ने दुनिया को दिखाया है कि लोकतंत्र परिणाम दे सकता है'

मोदी ने एक कॉन्क्लेव में कहा कि भारत ने दुनिया को दिखाया है कि लोकतंत्र परिणाम दे सकता है और उन विभिन्न विपक्षी दलों पर तंज कसा जो कथित भ्रष्टाचार के मामलों में अपने नेताओं के खिलाफ अलग अलग जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर एक साथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले लाखों-करोड़ों रुपये के घोटाले सुर्खियां बटोरते थे जबकि अब भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई से डरे भ्रष्टाचारियों के एक साथ आने की खबर बनती है।

2023-03-19T12:42:16Z dg43tfdfdgfd