NVS CLASS 6 ADMISSION 2023: नवोदय विद्यालय में छठवीं कक्षा के आवेदन की दोबारा बढ़ी समय-सीमा, यह है आखिरी डेट

JNVST Registration Date 2023 Extended: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने जेएनवी कक्षा 06 प्रवेश 2023 के लिए पंजीकरण की आखिरी तिथि को दूसरी बार आगे बढ़ा दिया है। अब इच्छुक अभिभावक अपने बच्चे का एडमिशन कराने के लिए जेएनवीएसटी पंजीकरण की प्रक्रिया को 15 फरवरी, 2023 तक करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें एनवीएस में जेएनवीएसटी की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा।

बता दें कि इस वर्ष जेएनवीएसटी कक्षा 06 की परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। जबकि इस परीक्षा के नतीजे जून 2023 तक घोषित कर दिए जाएंगे। कक्षा 06 में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र को तीसरी,चौथी और पांचवीं कक्षा में पास होना जरूरी है। इसके साथ ही छात्र का जन्म 01-05-2011 से 30-04-2013 के बीच हुआ होना चाहिए।
नवोदय विद्यालय समिति की ओर से आयोजित परीक्षा पैटर्न की बात करें तो परीक्षा में मेंटल एबिलिटी टेस्ट के लिए 40 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 50 नंबर के होंगे। इन सवालों को हल करने के लिए छात्रों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा। वहीं, अर्थमेटिक के 20 प्रश्न होंगे जो 25 नंबर के होंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 30 मिनट का समय मिलेगा। छात्रों से भाषा टेस्ट में 20 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 25 अंक के होंगे। इन सवालों को हल करने के लिए छात्रों को 30 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

 

ऐसे करें पंजीकरण

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद “कक्षा VI पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें।
  • अब जरूरी डिटेल्स भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और पूर्वावलोकन करें।
  • फिर फॉर्म सबमिट करें और डाउनलोड करें।
  • इसके बाद भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें।

2023-02-08T12:58:55Z dg43tfdfdgfd