MP NEWS: नए कानूनों की धाराओं में मप्र में शुरुआती दो दिन में 855 एफआईआर दर्ज

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल Madhya Pradesh Crime News। देशभर में एक जुलाई से लागू भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) के अंतर्गत प्रदेश में पहले दिन एक जुलाई को 378 और दूसरे दिन दो जुलाई को 477 प्रकरण कायम किए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि प्रकरण कायम करने में कहीं कोई दिक्कत नहीं आ रही है। प्रदेश के सभी 11 जोन की सभी रेंज में नए कानूनों के अंतर्गत एफआइआर दर्ज की जा रही है। पहले दिन सर्वाधिक एफआईआर भोपाल पुलिस आयुक्त के क्षेत्र अंतर्गत थानों में कायम की गई थी, जिनकी संख्या 35 थी। दूसरे दिन उज्जैन जिले में सर्वाधिक 29 एफआईआर दर्ज की गईं।

दो दिन में 96 ई-एफआईआर कायम

नए कानूनों के प्रभावी होने के साथ ही प्रदेशभर में ई-एफआईआर की संख्या भी बढ़ी हैं। पूरे प्रदेश में दो दिन के भीतर 98 ई-एफआईआर दर्ज की गई हैं। सीसीटीएनएस के अनुसार, एक जुलाई को 53 और दो जुलाई को 45 ई-एफआईआर दर्ज की गईं। इसके पहले प्रदेश में रोज औसतन 10 ई-एफआईआर दर्ज की जाती थीं।

2024-07-04T06:37:29Z dg43tfdfdgfd