MAHARASHTRA: पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को फोन पर मिली धमकी, शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। खडसे, जो वर्तमान में राकांपा (शरद गुट) के साथ हैं, ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह जल्द ही भाजपा में लौटेंगे। पुलिस ने बताया कि सोमवार को खडसे को एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा फोन आया जिसके बाद उन्होंने जलगांव जिले में मुक्ताई नगर थाने में पुलिस को इसकी शिकायत की। 

एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार फोन करने वाले व्यक्ति ने खडसे को धमकी देते हुए गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के नाम का उल्लेख किया। अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले का अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

उन्होंने बताया कि खडसे की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत गैर-संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पूर्व मंत्री को पहले भी धमकी भरे फोन आए थे।

2024-04-17T09:17:47Z dg43tfdfdgfd