MAHABHARAT: अध्यक्ष पर क्लेश, बिरला VS सुरेश! | PARLIAMENT SESSION 2024 | LOK SABHA SPEAKER

- 75 साल में आजाद भारत के इतिहास में जो आज तक नहीं हुआ... वो सबसे बड़ी सियासी जंग क्या देश की संसद में कल होगी...? क्योंकि अब स्पीकर पर पक्ष और विपक्ष का टकराव इस हद तक आ गया है...कि सुलह नहीं अब संग्राम होगा....कल 11 बजे लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा... क्योंकि एनडीए ने ओम बिरला तो कांग्रेस ने के सुरेश को मैदान में उतार दिया है.... मोदी ने फिर ओम बिरला पर भरोसा जताया...एनडीए की ओर से उन्हें उम्मीदवार बनाया...उनके नामांकन के दौरान शाह और नड्डा भी मौजूद थे...तो हार तय होने के बावजूद भी कांग्रेस ने के सुरेश को पर्चा भरवा दिया.... यानि मोदी की सहमति वाली बात विपक्ष ने नहीं मानी... मोदी ने सबका साथ का ऐलान किया था... लेकिन विपक्ष ने इस लड़ाई को या तो जिद बना लिया है या फिर ब्लैकमेल का तरीका... तभी तो राहुल कह रहे हैं कि डिप्टी का पद दो वरना समर्थन नहीं करेंगे... उल्टा खरगे का अपमान करने का भी दांव खेल दिया....जिस पर राजनाथ ने खरी खोटी सुना दी... 

2024-07-04T15:48:22Z dg43tfdfdgfd