LATE TRAINS: इस वजह से दिल्ली से चलने वाली दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस देरी से हुई रवाना, लिस्ट में और भी ट्रेनें शामिल

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्य से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है। बृहस्पतिवार को 15 से अधिक ट्रेनें दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर दो घंटे से अधिक विलंब से पहुंची। सबसे अधिक विलंब से दरभंगा और बरौनी हमसफर एक्सप्रेस लगभग आठ घंटे के विलंब पर पहुंची।

देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण कुछ ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा। नई दिल्ली-पटना समर स्पेशल (02394) पौने छह घंटे, नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस (02570) पांच घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-गया विशेष (02398) एक्सप्रेस 4.10 घंटे के विलंब से रवाना हुई।

देरी से दिल्ली पहुंचने वाली प्रमुख ट्रेनें

ट्रेन का नाम  ट्रेन संख्या  देरी का समय
नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस 02570 सवा तीन घंटे
दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 02569 पौने आठ घंटे
बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 02563 पौने आठ घंटे
जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस 11078 सात घंटे
विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस 20805 पौने पांच घंटे
पटना-नई दिल्ली समर स्पेशल 02393 पौने पांच घंटे
गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस 12555 पौने चार घंटे
गया-आनंद विहार टर्मिनल विशेष 02397 साढ़े तीन घंटे
सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 12553 सवा तीन घंटे
गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल 12571 तीन घंटे
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सप्त क्रांति एक्सप्रेस 12557 पौने तीन घंटे

2024-07-04T13:52:55Z dg43tfdfdgfd