KANYA SUMANGALA YOJANA 2024: लाभ, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन और स्टेटस की सभी डिटेल्स यहां देखें

img src="https://img.jagranjosh.com/images/2024/July/472024/Kanya-Sumangala-Yojana-Registration-Eligibility-Criteria-mksy-up-gov-in-Login-Status.jpg" width="1200" height="675" />

उत्तर प्रदेश राज्य में बालिकाओं के उत्थान के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना राज्य सरकार की ओर से शुरू की गयी है. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) के पोर्टल को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल और तत्कालीन कैबिनेट मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा 25 अक्टूबर 2019 को लांच किया गया था.     

mksy.up.gov.in: प्रदेश की राज्य सरकार ने बालिकाओं एवं महिलाओं के सामाजिक उत्थान और सुरक्षा के लिए इस योजना को शुरू किया है. इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को उच्च शिक्षा व रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही कन्या भ्रूण हत्या एवं बाल-विवाह जैसी कुरीतियों के रोकथाम में भी मदद मिलेगी. इस योजना के तहत बनाई गयी 6 श्रेणियों के तहत विभिन्न आयु वर्ग की लड़कियों को एक मुश्त धनराशी प्रदान की जाती है. चलिये इस योजना के बारें में विस्तार से जानने की कोशिश करते है. 

यह भी देखें: PM Vishwakarma Yojana: किसे मिलेगा लाभ और कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी? जानें सबकुछ

आवेदन का स्टेटस कैसे देखें:

Kanya Sumangala Yojana Online Status जो भी अभिभावक इस योजना के तहत आवेदन किये है वे आवेदन की स्थिति नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है- 

Kanya Sumangala Yojana आवेदन की Online स्थिति  

  मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के कौन है पात्र:

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पात्रता से जुड़ी सभी जानकारी नीचे दी गयी है जिसके माध्यम से आप यह पता लगा सकते है कि इस योजना का लाभ किसे मिल सकता है-  

1. लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए और उनके पास स्थायी निवास प्रमाणपत्र होना चाहिए, जिसमें राशन कार्ड / आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / बिजली / टेलीफोन बिल मान्य होंगे.

2. लाभार्थी के परिवार की अधिकतम वार्षिक आय 3.00 लाख रुपये होनी चाहिए, या अलग शब्दों में कहें तो 3 लाख से कम आय वाले परिवार के सदस्य इस योजना का लाभ उठा सकते है. 

3. एक परिवार में अधिकतम दो बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिल सकेगा. 

4. परिवार में अधिकतम दो बच्चे होने चाहिए. 

5. यदि किसी महिला के दूसरी डिलीवरी से जुड़वा बच्चे होते हैं, तो लड़की बच्चे को तीसरे बच्चे के रूप में भी लाभ मिलेगा. यदि किसी महिला की पहली डिलीवरी से एक लड़की और दूसरी डिलीवरी से केवल दो जुड़वा लड़कियां होती हैं, तो ऐसी स्थिति में सभी तीन लड़कियों को लाभ मिलेगा.

6. यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप में गोद ली गयी संतानों को सम्मिलित करते हुये अधिकतम दो बालिकायें इस योजना का लाभ उठा सकती है. 

इन श्रेणियों के तहत मिलता है लाभ:

इस योजना के तहत बालिकाओं को नीचे दी गयी छः श्रेणियों के तहत लाभ दिया जाता है, जिसका आधिकारी विवरण आप यहां नीचे देख सकते है. आपकी जानकरी के लिए बता दें कि हाल ही सरकार में इस योजना की लाभ राशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दी थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत राशि विभिन्न चरणों में जारी की जाएगी, जैसे कि टीकाकरण, जन्म, कक्षा 1, 6, 9 में प्रवेश और स्नातक स्तर पर.   

श्रेणी

डिटेल्स 

लाभ राशि (रू)

पहली श्रेणी

नवजात बालिकाओं जिनका जन्म 01/04/2019 या उसके पश्चात् हुआ हो.

5000.00

दूसरी श्रेणी

बालिकायें जिनका एक वर्ष के भीतर सम्पूर्ण टीकाकरण हो चुका हो तथा उनका जन्म 01/04/2018 से पूर्व न हुआ हो.

2000.00

तीसरी  श्रेणी

बालिकायें जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो.

3000.00

चौथी श्रेणी

बालिकायें जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान छठी कक्षा में प्रवेश लिया हो.

3000.00

पांचवीं  श्रेणी

बालिकायें जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान नवीं कक्षा में प्रवेश लिया हो.

5000.00

छठी श्रेणी

बालिकायें जिन्होंने 10वीं/12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नातक-डिग्री या दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो.

7000.00

आवेदन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट:

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको जिन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है उसकी डिटेल्स आप यहां देख सकते है- 

  • माता-पिता/अभिभावकों का आधार कार्ड
  • पासबुक और बैंकिंग डिटेल्स 
  • राशन कार्ड 
  • वार्षिक आय प्रमाण
  • गोद ली गई बच्चियों के मामले में गोद लेने का प्रमाण पत्र 
  • बालिका और माता-पिता की पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मृत्यु प्रमाण पत्र (माता या पिता के जीवित न होने की स्थिति में)।
  • ई-सत्यापन के लिए जन्म प्रमाण पत्र संख्या। (केवल चरण 1 के लिए)

यह भी देखें: PM Kisan Beneficiary Status: डायरेक्ट Link से देखें PM-Kisan Samman Nidhi बेनिफिशियरी स्टेटस

योजना के लिए कैसे करें आवेदन, देखें सभी स्टेप्स:

इस योजना के लिए आवेदन करने करने के लिए अभिभावकों को नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा- 

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in पर जाएं और "Citizen’s Service Portal" में "Apply Here" पर क्लिक करें.

स्टेप 2: मौजूदा उपयोगकर्ता अपना पासवर्ड और लॉगिन आईडी डालकर साइन इन करें. नए उपयोगकर्ता सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ें और "I Agree" पर क्लिक करके साइन अप करें.

स्टेप 3: पंजीकरण फॉर्म भरें और सत्यापन के लिए "Send OTP" पर क्लिक करें.

स्टेप 4: OTP प्राप्त होने के बाद, उसे दर्ज करके सत्यापन पूरा करें.

स्टेप 5: पासवर्ड और आईडी डालकर वेबसाइट में लॉगिन करें. सभी आवश्यक विवरणों के साथ पंजीकरण फॉर्म भरें और "Submit" पर क्लिक करें.

स्टेप 6: प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

यह भी देखें:

क्या है ई-श्रम कार्ड? लाभ, पात्रता और ऑनलाइन अप्लाई की सभी डिटेल्स यहां देखें

2024-07-04T08:41:55Z dg43tfdfdgfd