JHARKHAND NEWS: 68 मामलों में वांछित 10 लाख रुपए का इनामी माओवादी लातेहार से अरेस्ट

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले (Jharkhand's Latehar district) से 10 लाख रुपए के इनामी (bounty of Rs 10 lakh) नक्सली 'जोनल कमांडर' (Maoist 'zonal commander') को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. माओवादी चंदन कुमार खेरवार (Chandan Kumar Kherwar) के पास से बरामद सामान में दो इंसास राइफल, 370 जिंदा गोलियां और सात लोडेड मैगजीन शामिल हैं. 'संजीवन जी' (Sanjivan Ji) के नाम से भी जाना जाता है.

झारखंड पुलिस अधिकाकारियों ने लातेहार जिले के घने जंगल से गिरफ्तार माओवादी के पास से बरामद हथियार और गोला बारूद का प्रदर्शन मीडिया कर्मियों के सामने एक प्रेस कांफ्रेंस में किया.

लातेहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन ने कहा कि चंदन कुमार खेरवार, जिसे 'संजीवन जी' के नाम से भी जाना जाता है, उसे शनिवार को हेरहंज थाना क्षेत्र के सिकिद जंगल (Sikid forest in Herhanj police station area) से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से बरामद सामान में दो इंसास राइफल, 370 जिंदा गोलियां और सात लोडेड मैगजीन शामिल हैं.

अंजन ने कहा कि वह लातेहार, लोहरदगा और गुमला जिलों में 68 मामलों में वांछित था. उन्होंने कहा कि सरकार ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. (पीटीआई)

2023-03-19T14:31:16Z dg43tfdfdgfd