JEE MAINS 2024 RESULT: 56 उम्मीदवारों ने हासिल किया परफेक्ट 100 परसेंटाइल, जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन्स 2024 सेशन 2 पेपर 1 (B.Tech & BE) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं इस बार 56 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं. कुल 15 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश से सात-सात उम्मीदवार, दिल्ली से छह उम्मीदवार और राजस्थान से पांच उम्मीदवार हैं. कर्नाटक की सानवी जैन और दिल्ली की शायना सिन्हा दो महिला उम्मीदवार हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. पिछले साल, 43 उम्मीदवारों ने फुल मार्क्स हासिल किए थे. 

JEE Mains 2024 रिजल्ट

जेईई मेन परीक्षा में, उम्मीदवारों को हर सही उत्तर के लिए चार अंक मिलते हैं. हालांकि, हर गलत उत्तर के लिए, नकारात्मक मार्किंग के रूप में एक अंक काटा जाता है. साथ ही, अगर परीक्षा के बाद कोई प्रश्न गलत पाया जाता है, तो सभी उम्मीदवारों को उन प्रश्नों के लिए चार अंक मिलेंगे, चाहे उनका दिया हुआ उत्तर कुछ भी हो.

कैसे चेक करें JEE Main Result

स्टेप 1: ऑफिशियल जेईई मेन वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर, “EE Mains 2024 session 2 result” लिंक ढूंढें और क्लिक करें.

स्टेप 3: आपको एक नए पेज पर निर्देशित किया जाएगा जहां आपको अपने क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.

स्टेप 4: डिटेल्स भरने ने के बाद, “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 5: एक नया पेज दिखाई देगा, जिसमें आपका रिजल्ट दिखाई देगा.  

स्टेप 6: ध्यान से जांचें और फिर इसे डाउनलोड करें. अपने रिकॉर्ड के लिए एक प्रिंटआउट लें.

24 से ज्यादा छात्रों ने किया था रजिस्ट्रेशन

JEE Mains 2024 अप्रैल सेशन के लिए कुल 1179569 ने रजिस्टर कराया था, जिनमें से 806045 पुरुष, 373515 महिला और 9 तीसरे लिंग के उम्मीदवार थे. परीक्षा के दूसरे सेशन में 1067959 उपस्थित हुए, जिनमें 738351 पुरुष, 329600 महिलाएं और 8 ट्रांसजेंडर शामिल थे. इस बीच, NTA के अनुसार, इस साल जनवरी और अप्रैल दोनों के लिए 924636 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 822899 उपस्थित हुए. 1170048 उम्मीदवारों ने जनवरी सेशन की परीक्षा दी और 1415110 उम्मीदवार दोनों सेशन के लिए उपस्थित हुए.

एग्जाम 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक पूरे भारत के 319 शहरों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 22 अतिरिक्त शहरों में आयोजित की गई थी. परीक्षा में 12.57 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया. एनटीए ने दो एग्जाम सेशन आयोजित किए; एक जनवरी में और दूसरा अप्रैल 2024 में आयोजित किया गया था, जिसमें सामूहिक रूप से 24 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन मिले. 

2024-04-25T04:34:18Z dg43tfdfdgfd