JANJGIR CHAMPA NEWS:प्रसाद खाकर सौ से अधिक लोगों की बिगड़ी तबीयत

नईदुनिया न्यूज,डभरा: डभरा क्षेत्र के ग्राम डोमनपुर में राम सप्ताह का प्रसाद खाकर सौ से अधिक लोग बीमार हो गए । उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार डोमनपुर में राम सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मंगलवार की रात आरती के बाद 9 बजे प्रसाद वितरण किया गया।

लोगों को रसगुल्ला और पोहा का वितरण किया गया। इसे खाने के बाद रात 11 से 12 बजे के बीच लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। अचानक डोमनपुर एवं गोविंदपुर के ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया। किसी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रपुर में तो किसी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सपोस एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में भर्ती कराया गया है जहां सभी भर्ती मरीजों का इलाज चल रहा है ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रपुर में 25 से 30 मरीज , सपोस में 20 से अधिक और समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में 72 से अधिक ग्रामीण भर्ती हैं इनका उपचार चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में इंद्रजीत (12), मंगलमती (45), पूजा (19), हीरालाल (22), नीलम (22), शुभांशी (22), बबीता (16), आरती (10), हेमंत (21), राधिका (19), चित्रांशी (5), कल्पना (7), लक्ष्मण (62), प्रतिभा (28), निकिता (15), गरिमा (22), हुकम पटेल (82), खुशी पटेल (17), मनीष पटेल (16), चीता पटेल (14) सहित 72 मरीज भर्ती हैं। इनके अलावा कुछ मरीज रायगढ़ के जिला अस्पताल में भी भर्ती हैं।

'' ग्राम डोमनपुर में रात्रि में धार्मिक कार्यक्रम राम सप्ताह चल रहा था जिसमें आए लोगों को रसगुल्ला पोहा एवं अन्य मिष्ठान का वितरण किया गया था । इसी से फूड पॉइजनिंग होने के कारण लोगों को उल्टी दस्त होरही है। सभी मरीजों की स्थिति में सुधार है और उनका उपचार चल रहा है।

डा. माधुरी चंद्रा

बीएमओ डभरा

2024-05-01T16:22:19Z dg43tfdfdgfd