JAMSHEDPUR NEWS 2024 : एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से निकली शोभा यात्रा

जमशेदपुर (ब्यूरो): अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी की ओर से मंगलवार को दानवीर भामाशाह की 477वीं जयंती को राष्ट्र गौरव दिवस के रूप में मनाया गया. साकची एमजीएम अस्पताल गोल चक्कर के समीप आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इससे पहले जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से शोभायात्रा निकाली गई, जो एग्रीको सिग्नल होते हुए भालूबासा रोड से साकची गोलचक्कर होते हुए एमजीएम गोल चक्कर भामाशाह चौक पहुंची. इस दौरान भालुबासा चौक पर आकाश जयसवाल के नेतृत्व में शोभा यात्रा में शमिल लोगों के बीच फल के साथ ही पानी, शर्बत, हलवा और खिचड़ी का वितरण किया गया. इस दौरान अध्यक्ष राकेश साहू को सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर समाज के सैकड़ों लोगों को पगड़ी एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया. आयोजन में जिला अध्यक्ष राकेश साहू, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, मिथलेश साव, पप्पू साहू, संतोष गुप्ता, प्रेमदास, शिवलोचन शाह, गोपाल साहू, शिव लोचन साह, रंजीत कुमार साव, पूजा साहू, स्वेता कुमारी, आदित्य धनराज साह, डॉ ऋषिकेश, विनोद शाह आदि का योगदान रहा.

विवेक विद्यालय में नाटक

छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में मंगलवार को अंग्रेजी के साहित्यकार विलियम शेक्सपियर के जन्मदिन को अंग्रेजी दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान उनके द्वारा लिखी गई प्रसिद्ध नाटकों की झलकियों की प्रस्तुति हुई, जिसमें विद्यालय के बचों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. बच्चों ने रोमियो जूलियट, मैकबेथ, ओथेलो, जूलियस सीजऱ, हैमलेट जैसी प्रसिद्ध नाटकों के पात्रों का नाट्य रूपांतरण कर अपनी अभिनय कला को प्रदर्शित किया. इसके अलावा बच्चों ने अंग्रेजी भाषा से संबंधित विभिन्न क्रियाकलापों में भी भाग लिया. प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि आज के समय में अंग्रेजी विश्व में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा के रूप में उभर चुकी है. इस प्रकार की प्रतियोगिताओं तथा क्रिया कलापों के आयोजन से बच्चों में अंग्रेजी के प्रति उत्साह बढ़ेगा. उन्होंने शेक्सपियर के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए कहा कि विलियम शेक्सपियर अंग्रेजी साहित्य के सर्वश्रेष्ठ साहित्यकार रहे हैं. आज के समय के साहित्यकारों को उनकी लेखन शैली से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की तथा इस तरह के आयोजन के लिए अंग्रेजी विभाग का आभार जताया.

2024-04-23T19:11:04Z dg43tfdfdgfd