JAISHANKAR: जयशंकर का ग्लोबल वर्कप्लेस के लिए तैयार होने का किया आह्वान, अन्य देशों से संबंधों पर कही यह बात

अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लिए देश में सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ-साथ घरेलू मोर्चे पर प्रगति या विफलता मायने रखती है। यह बात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को उडुपी के मणिपाल में टी ए पाई मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (टीएपीएमआई) के 29वें लीडरशिप लेक्चर में कही। 'अमृतकाल में भारत' विषय पर बात रखते हुए जयशंकर ने कहा कि कोई भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तभी सम्मान हासिल कर सकता है, जब उसका अपना प्रदर्शन अच्छा हो। 

उन्होंने कहा, घर में क्या हो रहा है विदेश नीति इस बात का प्रतिबिंब है। घर पर क्या हो रहा है यह इसका चालक भी है। उन्होंने भरोसा जताया कि अमृतकाल में भारत अग्रणी शक्ति के रूप में उभरेगा और एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा। अर्थशास्त्र, जनसांख्यिकी, कौशल और प्रौद्योगिकी उस दिशा की ओर संकेत दिखाते हैं। 

जयशंकर ने देश के युवाओं से पहले अगले पच्चीस वर्षों में ग्लोबल वर्कप्लेस के अनुरूप खुद को तैयार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर टेक्नोलॉजी का एकीकरण होगा। विदेश मंत्री ने कहा, भारत में डिजिटल प्रोद्योगिकी का इस्तेमाल एक मूक लोकतांत्रिक क्रांति ला रहा है। देश ने एक डिजिटल मंच बनाया है, जिसने शासन के तरीकों को बदल दिया है।

यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री ने कहा- चीन सीमा पर स्थिति बेहद नाजुक और खतरनाक, कुछ इलाकों में भारी तैनाती

मंत्री ने पिछले एक दशक के दौरान उन विभिन्न क्षेत्रों में केंद्र की पहलों के बारे में भी बात की, जिसने गरीबी में रहने वाले परिवारों की मदद की। उन्होंने कहा कि महामारी फैलने के बाद से देश में लगभग 80 करोड़ लोगों को पिछले ढाई वर्षों में खाद्य सहायता मिली। यह महामारी के सामाजिक परिणामों से निपटने में अहम कारक रहा है। उन्होंने कहा, देश की करीब एक तिहाई आबादी को अभ पेंशन मिल रही है और 41.5 करोड़ लोगों के बैंक खातों में पैसा आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए लगभग तीन करोड़ घर बनाए गए हैं। 

 

विदेश मंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया, जलजीवन मिशन, स्वच्छ भारत, स्टार्टअप इंडिया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे राष्ट्रीय अभियान इस दशक के अंत तक वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने के राष्ट्रीय प्रयास का हिस्सा बन गए हैं। इससे पहले दिन में उडुपी पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री ने मंदिरों के शहर में श्रीकृष्ण मठ का दौरा किया। उनके साथ उडुपी जिला भाजपा अध्यक्ष के. सुरेश नायक, महासचिव मनोहर एस कलमाड़ी और अन्य भाजपा नेता भी थे।

2023-03-19T14:10:13Z dg43tfdfdgfd