IAS TRANSFER: लोकसभा चुनाव के बाद MP में शुरू हुआ तबादलों का दौर, 14 IAS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

MP IAS Transfer: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश में फिर से तबादलों का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार की देर रात 14 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. इनमें ग्वालियर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े को आयुक्त जनसंपर्क बनाया गया है. इसके अलावा ग्वालियर, रीवा और नर्मदापुरम के संभागायुक्तों को भी बदला गया है. साथ ही शिक्षा विभाग में पदस्थ रश्मि अरुण शमी को भी शिक्षा विभाग से हटाकर खाद्य विभाग में भेजा गया है. 

किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

आईएएस अफसर विनोद कुमार, डीजी प्रशासन अकादमी, एसीएस कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग को डायरेक्टर ट्रायबल रिसर्च एंड डेवलपेंट इंस्टीट्यूट की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह जेएन कांसोटिया, एसीएस वन को डीजी प्रशासन अकादमी. अशोक वर्णवाल, एसीएस कृषि को एसीएस वन. रश्मि अरुण शमी, पीएस स्कूल विशेष आयुक्त मप्र भवन, पीएस आनंद विभाग को पीएस खाद्य, नागरिक आपूर्ति और विशेष आयुक्त मप्र भवन, पीएस आनंद विभाग. एम सेलवेंद्रम, आईजी पंजीयन और आयुक्त सह संचालक कृषि को सचिव कृषि, आईजी पंजीयन, आयुक्त सह संचालक कृषि बनाया गया है. 

डॉ. संजय गोयल, सचिव तकनीकी शिक्षा को सचिव स्कूल शिक्षा. रघुराज एमआर, एमडी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी को सचिव तकनीकी शिक्षा. डॉ. सुदाम खाड़े, आयुक्त ग्वालियर संभाग को आयुक्त जनसंपर्क. बीएस जामोद, आयुक्त शहडोल को आयुक्त रीवा और आयुक्त शहडोल का अतिरिक्त प्रभार. 

स्वतंत्र कुमार सिंह, आयुक्त वाणिज्यिक कर और श्रम आयुक्त को संचालक भोपाल गैस त्रासदी. कृष्णगोपाल तिवारी, सचिव जल संसाधन को आयुक्त नर्मदापुरम संभाग. मनोज खत्री, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को आयुक्त ग्वालियर संभाग. धनराजू एस, संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र को ओएसडी एवं आयुक्त वाणिज्यिक कर और ओएसडी एवं आयुक्त श्रमायुक्त. हरजिंदर सिंह, अपर सचिव पशुपालन को संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: इंदौर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही! डेंगू के 10 केस बताकर बटोरी वाहवाही, अब सामने आए 69 मामले

2024-06-28T08:39:45Z dg43tfdfdgfd