HIMACHAL MONSOON: शिमला में बारिश से लैंडस्लाइड, गोहर में बह गई बुजुर्ग महिला, मंडी में भारी बारिश का येलो अलर्ट

Himachal News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में जमकर बारिश हुई. बारिश से लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने का सिलसिला जारी है. आज सुबह बेमलोई के पास भारी भरकम पेड़ गिर गया, जहां बड़ा नुक़सान होने से बच गया, साथ में ढारे बने हुए हैं जिनमें लोग रहते हैं. गनीमत रही कि ढारो के ऊपर पेड़ नही गिरा अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था.

अजय शर्मा, मकान मालिक ने कहा कि शिमला के ही Talland फॉरेस्ट ऑफिस के नीचे एक  बड़ा पेड़ गिर  गया. पिछली बार भी यहां बड़ा लैंड स्लाइड आया था और कई पेड़ गिरे थे. मकान मालिक ने खतरा बने अन्य पेड़ो को काटने की अर्जी दी थीं लेकिन एक साल बाद भी पेड़ नही काटे गए.

मंडी में तीन दिन तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

यहां ब्यास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. सुकेती खड्ड में भी पानी का स्तर बढ़ गया है. गोहर के जीयूनी खड्ड में नाले में 70 वर्षीय महिला बह गई. फिलहाल हिमाचल प्रदेश में 115 सड़कें बाधित हैं. बिजली के ट्रांसर्फामरों को भी नुकसान पहुंचा है. मंडी जिला में लगभग 12 सड़के बंद पड़ी हैं. पेयजल योजनाएं भी बाधित  हैं. बिजली के ट्रांसफार्मरों को भी नुकसान पहुंचा है. मंडी जिले में तीन दिन तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

2024-07-04T11:34:03Z dg43tfdfdgfd