HATHRAS SATSANG STAMPEDE: हाथरस सत्संग में भगदड़ पर एटा अस्पताल के सीएमओ ने दी प्रतिक्रिया, कहा-‘बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा’

Hathras Satsang Stampede: हाथरस में एक धार्मिक कार्यक्रम में भगदड़ से कई लोगों की मौत हो गई है. हाथरस स्थित रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने से 27 लोगों की मौत हो गई, जिनमें  25 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. इस भयंकर हादसे में कई महिलाएं और बच्चे भी घायल हो गए. घायलों को एटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. 

हाथरस में हुए भयंकर हादसे को लेकर सीएमओ एटा, उमेश कुमार त्रिपाठी का कहना है, "पोस्टमार्टम हाउस पर अब तक 27 शव आ चुके हैं, जिनमें 25 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. कई घायलों को भी भर्ती कराया गया है. आगे की जानकारी जांच के बाद सामने आएगी. प्राथमिक कारण एक है. " एक धार्मिक आयोजन के दौरान भगदड़ मचने से इलाके में हड़कंप मच गया है. [tw]

[/tw]

क्या बोले एटा के एसएसपी 

एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह का कहना है, ''हाथरस जिले के मुगलगढ़ी गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था, तभी भगदड़ मची. एटा अस्पताल में अब तक 27 शव मिले हैं, जिनमें 23 महिलाएं, 3 बच्चे शामिल हैं , और 1 आदमी घायल अस्पताल नहीं पहुंचे हैं. इन 27 शवों की पहचान की जा रही है." [tw]

[/tw]

एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने आगे कहा कि हाथरस जिले के मुगलगढ़ी गांव में भोले बाबा का प्रोग्राम चल रहा था, तभी भगदड़ मची, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अब तक एटा अस्पताल में 27 शव पहुँच चुके हैं, जिसमें 23 महिलाएं, 3 बच्चे और एक एक पुरुष शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही दुखद घटना है. भगवान इनकी आत्मा को शांति दे. 

सत्संग में भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि भोले बाबा का सत्संग चल रहा था और समापन के दौरान भगदड़ मच गई.दर्शन करने पहुंची महिलाओं में से एक महिला ने बताया कि हम भोले बाबा  का दर्शन करने के लिए यहाँ पहुँचे थे, तभी भगदड़ मच गई. इस दौरान हम और मेरा बच्चा भी भीड़ के नीचे आ गए, लेकिन हम किसी तरह बच पाए.

ये भी पढ़ें: Hathras Stampede: कौन हैं नारायण साकार हरि जिनके सत्संग में मची भगदड़, यहां जानें उनके बारे में

2024-07-02T12:26:26Z dg43tfdfdgfd