HAPPY EID-AL-ADHA 2024 WISHES: 17 जून को मनेगी बकरीद, इन मैसेज के साथ दें ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद

Eid-al-Adha 2024 : इस्लामिक कैलेंडर के 12वें महीने धुल हिज्जाह  के दसवें दिन मनाया जाता है. इसे बकरीद कहते हैं क्‍योंकि इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है. बकरी ईद के दिन मुसलमान सुबह नहा कर पाक-साफ होते हैं और नए कपड़े पहनकर ईदगाह में जाकर ईद की नमाज पढ़ते हैं. इस साल बकरीद 17 जून को मनाई जाएगी. ईदगाह में नमाज पढ़ने के बाद सभी लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं. सोशल मीडिया मैसेज के जरिए भी लोग ईद की मुबारकबाद देते हैं. इस दिन कुर्बानी देने के बाद मांस के तीन हिस्से किए जाते हैं और एक हिस्सा गरीबों को दिया जाता है. वहीं एक हिस्सा परिवार के लिए और एक हिस्सा रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए रखा जाता है. आप भी ईद के त्‍योहार पर खूबसूरत मैसेज भेजकर बधाई दे सकते हैं. हम आपको यहां ईद के कुछ खास मैसेज सजेस्‍ट कर रहे हैं, जिन्‍हें आप वाट्स एप, फेसबुक आदि के जरिए अपने दोस्‍तों-करीबियों को भेज सकते हैं. 

ईद के मैसेज 

 

तेरे आशियाने में खुदा खुशियों के चांद खिलाए, 

दुआ है मेरी ईद उल अजहा पर कि 

तू अपने जीवन पर हर सफलता पाए!

बकरीद 2024 की बहुत-बहुत मुबारकबाद

   

चांद को चांदनी मुबारक

फ़लक को सितारे मुबारक

सितारों को बुलंदी मुबारक

और आपको हमारी तरह से

ईद मुबारक !

अल्लाह की रहमत सदा आपके परिवार पर बरसे,

हर गम आपके परिवार से दूर रहे.

बकरा ईद 2024 की मुबारकबाद...

आगाज ईद है अंजाम ईद है,

सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,

जिसने भी रखे रोजे,

उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है.

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,

मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा

फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,

बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा

ईद मुबारक !

मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया

एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया

अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए

खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए !

Eid al-Adha Mubarak

फ़िज़ा को मौसम मुबारक हवा को खुशबू मुबारक फ़िज़ा को मौसम मुबारक

दिलों को प्यार मुबारक

आपको हमारी तरफ से

Eid al-Adha Mubarak

 

(Dislaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

2024-06-16T05:39:25Z dg43tfdfdgfd