GWALIOR NEWS: कारोबारियों से पुलिस ने पकड़े 25 लाख रुपये, बोले- यूरोप से आया था कारोबार का पैसा

Gwalior News:ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। एजी पुल के पास पुलिस ने कार से 25 लाख रुपये बरामद किए। कार में दो कारोबारी सवार थे, जब इनसे रुपये के बारे में पूछा गया तो बोले- यूरोप से कारोबार का पैसा बैंक में आया था। बैंक में से रुपये निकाले और आफिस जा रहे थे। अभी आचार संहिता के चलते 50 हजार रुपये से ज्यादा रकम लेकर चलने पर रोक लगी है, इसलिए पुलिस ने रकम जब्त कर ली। आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है।

शहर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम चेकिंग प्वाइंट पर जांच कर रही हैं। 50 हजार रुपये से अधिक राशि लेकर चलने वालों की धरपकड़ जारी है। एजी पुल के पास क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय पवार और उनकी टीम जांच कर रही थी। तभी आइ-20 कार आती दिखी। कार को रोका और जांच की तो कार के अंदर 25 लाख रुपये मिले। कार के अंदर हरिकृष्ण पुत्र बालकृष्ण सिंघल निवासी गंगा माई संतर, मुरार और मुरालीलाल पुत्र भरोसीलाल गुप्ता निवासी रामकला नगर, मुरार बैठे हुए थे। इन्होंने बताया कि यह स्टोन का कारोबार करते हैं। इनका पत्थर विदेश भी जाता है। यूरोप पत्थर भेजा था, जिसका भुगतान आया है। यह पैसा बैंक में आया था। यही रुपये सिटी सेंटर स्थित बैंक से निकालकर ले जा रहे थे। पुलिस ने दस्तावेज मांगे तो नहीं दिखा सके।

2024-03-29T05:51:00Z dg43tfdfdgfd