FIRE IN FIROZABAD: शॉर्ट सर्किट से गत्ता फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल राख; इलाके में फैली सनसनी

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद: दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहागनगर सेक्टर तीन स्थित गत्ता फैक्ट्री के गोदाम में रविवार रात आग लग गई। घटना में लाखों रुपये कीमत के माल का नुकसान हो गया। दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए देर रात तक दौड़ती रहीं।

मुख्य डाकघर के निकट स्थित गिर्राज गत्ता फैक्ट्री के गोदाम में रात 9.15 बजे आग लग गई। अंदर से धुंआ और आग की लपटें देख सनसनी फैल गई। देखते-देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। सुहागनगर सेक्टर एक तक लपटें दिखाई दे रही थीं। गोदाम स्वामी और दक्षिण थाने के इंस्पेक्टर राजेश पांडेय पहुंच गए। अग्निशमन अधिकारी दुर्गेश कुमार भी दमकल की तीन गाड़ियों के साथ पहुंचे।

इसके साथ आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू हो गए, लेकिन आग की भीषणता को देखते हुए टूंडला और शिकोहाबाद सहित पूरे जिले से दमकल की गाड़ियां बुला ली गईं। गोदाम के अंदर दो छोटे सिलेंडर होने की जानकारी पर सबकी जान अटकी रही। अग्निशमन विभाग के कर्मी सतर्कता से जुटे रहे। गोदाम की एक दीवार को गिरा कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। ढाई घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।

अग्निशमन अधिकारी दुर्गेश कुमार ने घटना की वजह शार्ट सर्किट बताते हुए लाखों रुपये का नुकसान होने की जानकारी दी। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी कमलेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए।

अस्पताल परिसर में बने ट्यूबवेल से गाड़ियों में भरा गया पानी

दमकल की गाड़ियां पानी समाप्त होने पर मेडिकल कालेज के 100 शैया अस्पताल परिसर में स्थापित ट्यूबवेल पर जाकर पानी भरती रहीं। देर रात तक गाड़ियों के सायरन की आवाज क्षेत्र में गूंजती रहीं।

2023-05-28T18:32:56Z dg43tfdfdgfd