DEWAS NEWS: सवा 4 करोड़ रुपये के गबन के मामले में वर्तमान और पूर्व सीएमएचओ सहित आठ निलंबित

नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। सीएमएचओ कार्यालय में हुए सवा 4 करोड़ रुपये के गबन के मामले में संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं ने वर्तमान और पूर्व सीएमएचओ सहित 8 को निलंबित किया है।

संभागीय संयुक्त संचालक कोषालय एवं लेखा उज्जैन की जांच रिपोर्ट के आधार पर देवास के वर्तमान सीएमएचओ डॉ. शिवेंद्र मिश्रा, तत्कालीन डीडीओ डॉ. वीके सिंह, पूर्व सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक वर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमल मालवीय, और तत्कालीन जिला टीकाकरण अधिकारी व वर्तमान में सीएमएचओ आलीराजपुर डॉ. कैलाश कल्याणे को निलंबित कर दिया गया है।

इस मामले में सहायक ग्रेड 2 आश्विन सूर्यवंशी और रवि वर्मा को भी निलंबित किया है। उल्लेखनीय है कि देवास स्वास्थ्य विभाग में क्रिएटर और अप्रूवर आईडी के जरिये करीब 4.26 करोड़ रुपये का गबन का मामला सामने आया था।

ये रुपये 70 से अधिक अलग-अलग खातों में डाले गए थे। कुछ दिन पहले इस मामले में पूर्व सीएमएचओ एमपी शर्मा और विष्णुलता उइके, टीकाकरण अधिकारी डॉ. कैलाश कल्याणे, ऑपरेटर प्रकाश साठे, रवि वर्मा, अश्विन सूर्यवंशी, और अन्य तीन कर्मचारियों अंकित घाडगे, योगेश कहार, और पंकजसिंह गुर्जर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

2024-07-03T03:48:10Z dg43tfdfdgfd