देश में एकबार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) पांव पसारता हुआ नजर आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 3,016 नए केस सामने आए हैं। इस आंकड़े साथ ही संक्रमण के रोज आने वाले नए मामलों 40% से ज्यादा का इजाफा हुआ है। पिछले करीब 6 महीने में ये एक दिन में आए सबसे ज्यादा केस होंगे। इसी के साथ एक्टिव केस बढ़कर 13,509 हो गए हैं। इससे पहले पिछले साल 2 अक्टूबर को एक दिन में कुल 3,375 नए मामले आए थे। 14 नई मौतों के साथ भारत में Covid-19 का कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,862 हो गई है। इस 24 घंटे के अंतराल में महाराष्ट्र में तीन, दिल्ली में दो और हिमाचल प्रदेश में एक और केरल में आठ लोगों की मौत हो गई। इसी कड़ी में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में 300 नए Covid-19 केस आने के बाद आज एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में Covid-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दोपहर 12 बजे आपात बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा, "फिलहाल, किसी भी प्रतिबंध पर कोई चर्चा नहीं हुई है।" Keeping in view the increase in COVID cases in the country & Delhi, an emergency meeting of the Delhi government chaired by Delhi Health Minister Saurabh Bharadwaj is underway in Delhi. https://t.co/V9MnTptatD pic.twitter.com/OTNPc30SP7 — ANI (@ANI) March 30, 2023 डेली पॉजिटिविटी रेट 2.73 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि वीकली रेट 1.71 प्रतिशत आंका गया है। कोरोना रोज बढ़ा रहा अपनी दहशत, एक ही दिन में 50 फीसदी बढ़े मामले, जानें गुरुवार को कितने नए मरीज मिले स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अभी तक Covid-19 एंटी वैक्सीन की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।