Trending:


Floods in Manipur: असम के 29 जिले, 16 लाख की आबादी प्रभावित | ABP News

Floods in Manipur and Assam Latest Updates: भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश के बाद मणिपुर और असम में बाढ़ की स्थिति हो गई है. इस बीच लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. दोनों राज्यों में बाढ़ से कई लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. असम और मणिपुर दोनों में भारी बारिश जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस सप्ताह सभी पूर्वोत्तर राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. सेना, असम राइफल्स, राज्य पुलिस, मणिपुर अग्निशमन सेवा, NDRF और SDRF कर्मी और स्थानीय स्वयंसेवकों बाढ़ प्रभावित लोगों को बचाने में लगे हुए हैं.


CTET Admit Card 2024: शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थी ध्यान दें! सीटेट एडमिट कार्ड हो गया है जारी, डाउनलोड करने से लेकर एग्जाम से जुड़ी गाइडलाइन तक, यहां जान लीजिए

CTET Admit Card 2024 Out: 7 जुलाई 2024 को पूरे देश में सीटेट आयोजित की जाएगी. इसके लिए सीबीएसई ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा 136 शहरों और 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.


रोजगार मांगने में टूट रही जाति की दीवार

बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में जाति की जकड़न मजबूत है। राजनीति हो या लोगों का सामान्य जनजीवन, हर जगह जाति का बोलबाला है। यहां तक कि लोग बातचीत...


SCO Summit का Pakistan में होगा आयोजन, PM Modi के जाने पर सस्पेंस | वनइंडिया हिंदी

SCO: कजाकिस्तान (Kazakhstan) की राजधानी अस्ताना (Astana) में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन यानि एससीओ की बैठक में कई देशों के अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है। अक्टूबर में पाकिस्तान (Pakistan) इसकी मेजबानी करेगा। ऐसे में भारत (India) के रिश्तों से दुनिया वाकिफ है। सबसे बड़ा सवाल है कि क्या एससीओ (SCO) में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पाकिस्तान जाएंगे? LAC, India Pakistan Issue, Jaishankar, Jaishankar in Kazakhstan,Pakistan SCO Summit, Jaishankar in SCO Summit, S Jaishankar, Foreign Minister, India-Pakistan relations, Shanghai Cooperation Organisation,एस जयशंकर, विदेश मंत्री, भारत-पाकिस्तान संबंध, शंघाई सहयोग संगठन, Oneindia Hindi, Oneindia Hindi News, वनइंडिया हिंदी न्यूज, वनइंडिया हिंदी #scosummit #pakistan #Kazakhstan ~HT.178~PR.88~ED.276~GR.344~


Telangana: कांग्रेस में आधी रात शामिल हुए BRS के 6 MLC

Telangana News: ABP News: कांग्रेस में आधी रात शामिल हुए BRS के 6 MLC... तेलंगाना की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर. BRS के 6 MLC कांग्रेस में शामिल. रात 1 बजे कांग्रेस में शामिल हुए MLC. सदन में कांग्रेस के MLC की संख्या 12 हुई. तेलंगाना में सियासी हलचल नहीं थम रही। यहां BRS में फूट जारी है. गुरुवार को आधी रात के बाद करीब BRS के 6 विधान परिषद सदस्य (MLC) कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. सभी का मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने स्वागत किया है. कांग्रेस में दांडे विटल, भानुप्रसाद राव, एमएस प्रभाकर, बोग्गापारू दयानंद, एग्गे मल्लेश और बसव राजू सरैया शामिल हुए हैं.


Britain Election 2024: चुनाव में ऋषि सुनक को मिली हार की वरिष्ठ पत्रकारों ने बताई मुख्य वजहें! | ABP

Britain Election Result 2024 : ब्रिटेन में 4 जुलाई को प्रधानमंत्री पद के लिए वोटिंग हुई थी. अब काउटिंग की जा रही है. अब तक के आए रुझानों को देखते हुए कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी हार मान ली है. अभी काउंटिंग जारी है. ऋषि सुनक ने रिचमंड और नॉर्थहेलर्टन में अपनी सीट बरकरार रखी है. उन्होंने कहा कि लेबर पार्टी ने यह आम चुनाव जीता है और मैंने कीर स्टार्मर को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया है. उन्होंने कहा कि मैं अब लंदन जाऊंगा. वहां चुनाव के रिजल्ट को लेकर मंथन करूंगा. प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए मैंने अपना कार्यकाल में बहुत काम किए. मैंने अपना सबकुछ इस पर लगा दिया.


Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, पहाड़ों में भूस्खलन के बाद तीन लोगों की डूबने से हुई मौत

Uttarakhand Rain Update: उत्तराखंड में शुक्रवार को भी बारिश हुई जिससे कई जगह पहाड़ों से भूस्खलन हो गया तथा तीन लोगों की अलग-अलग घटनाओं में डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि हरिद्वार जिले के नवोदय नगर में सिडकुल क्षेत्र में एक किशोर एक तालाब में डूब गया. पुलिस के मुताबिक घटना बृहस्पतिवार की शाम को हुई जहां तीन किशोर तालाब में नहाने गए थे और वर्षा के कारण पानी बढ़ने से वे उसमें डूबने लगे . पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों...


कोलकाता में कारोबारी के घर पर गोलीबारी करने के आरोप मे तीन गिरफ्तार

कोलकाता शहर के एक कारोबारी के आवास पर गोलीबारी की घटना में कथित रूप से शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार की शाम की है। उन्होंने बताया कि दक्षिणी कोलकाता के रबिंद्र सरोबर इलाके में स्थित एक ऊंची इमारत की आठवीं मंजिल पर रहने वाले कारोबारी देबाशीष ...


Hathras Satsang Accident: मैं हाथरस हूं, सत्संग हादसे की बयां कर रहा कहानी हूं

मैं हाथरस हूं. हां सही सोचा 121 मौतों का चश्मदीद हूं. तीन दिन बीत चुके हैं. जैसे बाढ़ का पानी धीरे-धीरे शहर के रास्तों से कम होता हुआ वापस लौट जाता है. जैसे आग की लपटें धीरे-धीरे कम होती जाती हैं कुछ इस तरह ग़म तकलीफें भी कम हुआ करती हैं. हींग की खुश्बू और काका हाथरसी की कविताओं से गुलज़ार एक शहर में चिताओं का शोर है. चिताओं की लपटों से उठ रहा धुंआ दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है. आज हाथरस शहर रो रहा है. वो शहर जहां की बोली दिल जीत लेती है. वो शहर जो कृष्ण नगरी और ताज नगरी से सटा हुआ है. तीन दिन पहले यहां जो हादसा हुआ उसने लोगों को झकझोर दिया है. तो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो वीभत्स हैं. कहने को यहां सिर्फ 121 मौतें हुई हैं मगर उन 121 परिवारों का क्या. कोई कफन में झांककर चीख रहा है. कोई दीवार से सटकर कंधा तलाश रहा है. कोई रोना चाहता है मगर आंसू सूख चुके हैं. कोई एकदम शांत खड़ा है. उसके चेहरे में कोई भाव ही नहीं है. एक शख्स दरबदर भटक रहा है. लाशों को खोलकर देख रहा है और मुस्करा रहा है. शायद हर लाश के बाद उसको एक उम्मीद होती होगी कि उसका अपना जिंदा है. मगर कुछ देर बाद लाशें खत्म हो जाती हैं. उसका अपना गायब है. वो रो रहा है एक तस्वीर लिए. किसी ने तो देखा होगा. कुछ ऐसा ही मंजर हाथरस के आसपास का था.


Bihar Flood: बिहार में जारी भारी बारिश का सिलसिला! मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

बिहार में मॉनसून 2024 अपने रंग में है। इस दफे ऐसा लग रहा है कि मॉनसून पिछले दो साल की कमी पूरी करने के मूड में है। पटना समेत कई जिलों में दो दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। गुरुवार को थोड़ी देर के लिए धूप आई तो लोगों को कपड़े सुखाने का मौका मिल गया। बात अगर पूरे दक्षिण बिहार की करें तो इस बार धान की खेती में लगे किसान खुश हैं, दो साल के बाद मॉनसून इन किसानों पर पूरी तरह से मेहरबान दिख रहा है। वरना पिछले दो साल तो पानी की कमी के चलते धान की पैदावार तक घट गई थी। वहीं उत्तर बिहार में मॉनसून एक बार फिर से आफत का सबब बनता दिख रहा है।


DNA: फंस गए राहुल?

Rahul Gandhi Agniveer Controversy Update: ' ' . . -- . , . 98.39


Ambikapur crime News : घाघी नदी पुल से नीचे गिरा ट्रेलर , चालक व क्लीनर की मौत

नईदुनिया न्यूज, राजपुर : अंबिकापुर - रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजपुर और बलरामपुर के बीच क्लिंकर लोड ट्रेलर घाघी नदी पुल से नीचे गिर गया। दुर्घटना में चालक को क्लीनर की मौत हो गई। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बारिश के बीच केबिन में फंसे चालक और क्लीनर के शव को बाहर निकाला गया। पस्ता पुलिस के साथ हाईवे पेट्रोलिंग बलरामपुर की टीम दुर्घटना स्थल पर दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक डटी रही। जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार से क्लिंकर लोड कर...


पढ़ाई की जिद पर भारी पड़ी गरीबी, आर्थिक तंगी से परेशान पिता ने बेटी संग खाया जहर

Meerut Suicide Case: मेरठ में एक ऐसी घटना हुई, जिसने सबको झकझोर दिया है, यहां एक बेटी 11वीं में पढ़ना चाहती थी, लेकिन मजदूर पिता की जेब खाली थी. वो बेबस और लाचार था. इसी लाचारी में उसने अपनी बेटी के साथ जहर खा लिया. गांव वाले दोनों को अस्पताल भी ले गए, लेकिन दोनों की तड़प तड़प कर मौत हो गई. पुलिस ने दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला मेरठ के दौराला थाना इलाके के चिरौडी गांव का है. यहां रहने वाले जोगेंद्र प्रजापति मजदूरी करते थे....


Noida Logix Mall Fire: लॉजिक्स मॉल में लगी भीषण आग, दमकल ने खाली कराई बिल्डिंग | ABP News |

Noida Logix Mall Fire: लॉजिक्स मॉल में लगी भीषण आग, दमकल ने खाली कराई बिल्डिंग | ABP News | Noida Logix City Mall: उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर में सेक्टर 34 स्थित लॉजिक्स मॉल में शुक्रवार का आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. जानकारी के अनुसार एक कपड़े के शोरूम में आग लगी. मॉल को दमकल ने पूरी तरह खाली कराया. उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर में सेक्टर 34 स्थित लॉजिक्स मॉल में शुक्रवार का आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. जानकारी के अनुसार एक कपड़े के शोरूम में आग लगी. मॉल को दमकल ने पूरी तरह खाली कराया.


UCO Bank Recruitment 2024: यूको बैंक में 500 अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

img src="https://img.jagranjosh.com/images/2024/July/572024/uco-bank.jpg" width="1200" height="675" /> UCO Bank Recruitment 2024: यूको बैंक ने अप्रेंटिस ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. प्रशिक्षुता की अवधि 1 वर्ष होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - ucobank.com पर इन पदों के लिए विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई, 2024 को शुरू हुई और ऑनलाइन आवेदन करने की...


SSC CPO 2024 Answer Key OUT at ssc.digialm.com: यहाँ से Download करें एसएससी सीपीओ पेपर 1 की उत्तर कुंजी

img src="https://img.jagranjosh.com/images/2024/July/472024/Article-In-Hindi--Team-(30)-compressed.jpg" width="1200" height="675" /> SSC CPO 2024 Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर के पद के लिए आयोजित ऑनलाइन पेपर 1 की उत्तर कुंजी जारी कर दी हैI उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट ssc.digialm.com पर उत्तर कुंजी जारी हुई है। जो लोग परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे उत्तर कुंजी नीचे...