CBSE Syllabus: सीबीएसई बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2023-24 से NCERT का सिलेबस क्लास 9th से 12th के लिए घटा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जिन सब्जेक्ट्स से सिलेबस घटाया जाएगा, उनमें इतिहास, भूगोल, अंग्रेजी और हिंदी शामिल रहेंगे. इन सब्जेक्ट्स के अलावा और भी सब्जेक्ट्स का सिलेबस घटाया जा सकता है. सीबीएसई 22 राज्यों में NCERT सिलेबस से पढ़ाता है. सिलेबस से ज्यादातर वे टॉपिक हटाए जाएंगे जो किसी और अध्याय के तहत भी कवर होते हैं और दोहराए जाने वाले माने जाते हैं.
सिलेबस घटाने वाली कमेटी
सीबीएसई बोर्ड की ओर से सिलेबस घटाने की जानकारी जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है. सिलेबस घटाने के लिए एनसीईआरटी और सीबीएसई बोर्ड के विशेषज्ञों ने नौवीं से 12वीं के पाठ्यक्रम में कटौती के लिए प्लान बनाया है. सिलेबस घटाने वाली कमेटी ने अलग अलग राज्यों, स्कूलों में मैनेजमेंट,अभिभावकों, शिक्षाविद और शिक्षकों के सुझाव भी लिए हैं.
सिलेबस घटने के बाद नए सिलेबस से पढ़ाई
पाठ्यक्रम घटाने का फैसला 50 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण होगा. सिलेबस कम होना स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर अच्छा असर डालेगा. सिलेबस घट जाने के बाद स्टूडेंट्स नए सिलेबस से पढ़ाई कर सकेंगे. उनका करिकुलम व एग्जाम घटे हुए पाठ्यक्रम के आधार पर ही होंगे.
पिछले साल 11वीं और 12वीं के सिलेबस के कुछ विषयों से टॉपिक हटाए थे
बोर्ड हर साल सिलेबस में कुछ जोड़ता या उससे कुछ घटाता ही है. ये सभी बदलाव स्टूडेंट्स की बेहतरी के लिए जाते हैं. पिछले साल भी बोर्ड ने 11वीं और 12वीं के राजनीति विज्ञान पाठ्यक्रम से गुटनिरपेक्ष आंदोलन, शीत युद्ध, अफ्रीकी-एशियाई क्षेत्रों में इस्लामी साम्राज्यों के उदय, मुगल दरबारों का इतिहास और औद्योगिक क्रांति के हटाए थे. इसके अलावा 10वीं के सामाजिक विज्ञान के पाठ्यक्रम से भी कुछ टॉपिक हटाए गए थे. हटाए गए टॉपिक्स में खाद्य सुरक्षा, कृषि पर वैश्वीकरण के प्रभाव टॉपिक्स शामिल थे.
ये भी पढ़ें-Bihar Board 12th Result Live Update: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स यहां पढ़ें
2023-03-19T09:10:41Z dg43tfdfdgfd