CBSE RESULT 2024: बिना इंटरनेट भी देख पाएंगे सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट, एक नहीं दो-दो ऑप्शन हैं

CBSE 10th 12th Result Offline and Online Process: सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 मई के बाद जारी किए जाएंगे. यानी छात्र-छात्राओं का रिजल्ट को लेकर बना इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है. हालांकि अभी तक रिजल्ट की तारीख कंफर्म नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि एक ही दिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नतीजों का ऐलान करेगा. अगर आप भी अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो यहां इसका तरीका बताया गया है. आप बिना इंटरनेट के भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे. नीचे इसका आसान तरीका बताया गया है. 

ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट 

सबसे पहले आपको लैपटॉप या स्मार्टफोन में सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर विजिट करना होगा, रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने के बाद यहां आप उस पर क्लिक कर परिणाम चेक कर सकते हैं. अगर आप 10वीं का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो CBSE 10th Result Direct Link पर क्लिक करना होगा. ऐसे ही अगर आप 12वीं के परिणाम देखना चाहते हैं तो आपको CBSE 12th Result Direct Link पर क्लिक करना होगा. रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. इसको दर्ज करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 

ऑफलाइन कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

आपको इंटरनेट से रिजल्ट देखने में दिक्कत हो रही है तो आप ऑफलाइन भी इसे देख सकते हैं. इसके लिए कॉल और SMS दो ऑप्शन हैं. आप स्मार्ट फोन से IVRS (Interactive Voice Response System) के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए दो नंबर जारी किए गए हैं. दिल्ली के छात्र-छात्राएं - 24300699 और अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स 011-24300699 का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

 

SMS से

कॉल के अलावा आप SMS के जरिए भी रिजल्ट को देख पाएंगे. दसवीं के छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए CBSE10, रोलनंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर लिखकर 7738299899 नंबर पर भेजना होगा. प्रोसेस पूरी करने के बाद रिजल्ट मिल जाएगा. वहीं 12वीं के स्टूडेंट्स भी CBSE12, रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर लिखकर 7738299899 नंबर पर भेजकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - जारी होने वाले हैं CBSE 10वीं-12वीं के नतीजे,यहां देखें डेट और टाइम पर लेटेस्ट अपडेट

   

2024-05-04T04:29:21Z dg43tfdfdgfd