BRA UNIVERSITY: बीआरए बिहार विवि पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को मुफ्त NET-JRF की तैयारी कराएगा

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के छह विश्वविद्यालयों में करियर गाइडेंस सेंटर स्थापित होगा। बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम की ओर से यहां पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को नेट, जेआरएफ, गेट, सीएसआइआर, पीएचडी और एमफिल समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।

60 सीटों पर लिखित परीक्षा और काउंसलिंग के माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छह महीने का यह कोर्स होगा। इस कोर्स के लिए छात्र-छात्राएं विभाग की आधाकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/bcebcwelfare/citizenhome.html से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

आवेदन पत्र को भरने के बाद उसे निदेशक मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केंद्र को निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट से भेजना है। प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के कार्यालय में अभ्यर्थी सीधे भी आवेदन जमा करा सकते हैं। प्रत्येक अभ्यर्थी केवल एक ही केंद्र के लिए आवेदन कर सकता है।

28 फरवरी तक आवेदन लिया जाएगा। इसके बाद लिखित परीक्षा और काउंसलिंग की तिथि जारी की जाएगी। अध्यक्ष छात्र कल्याण डा. अभय कुमार सिंह ने बताया कि उपलब्ध सीटों में से 40 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग और 60 प्रतिशत सीटें अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए रहेंगी।

इन दोनों कोटे के अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता की स्थिति में अन्य कोटे के विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा। दोनों कोटे में छात्राओं को 33 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण अनुमान्य है। बता दें कि विश्वविद्यालय में मुफ्त कोचिंग शुरू होने से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। अभी इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को निजी कोचिंग सेंटर का सहारा लेना पड़ता है।

विभाग की शीघ्र किया जाएगा चयन

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. आरके ठाकुर ने बताया कि अध्यक्ष छात्र कल्याण की ओर से इस संबंध में पत्र भेजा गया है। जिस विभाग में विद्यार्थियों की संख्या कम होगी। उसे करियर गाइडेंस सेंटर के संचालन का जिम्मा दिया जाएगा।

इन विश्वविद्यालय में संचालित होंगे करियर गाइडेंस सेंटर

पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा।

2023-02-08T13:34:59Z dg43tfdfdgfd