BILASPUR NEWS: प्रधान आरक्षक और आरक्षक समेत 456 पुलिसकर्मियों का तबादला

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का तबादला आदेश गुरुवार को एसपी रजनेश सिंह ने जारी किया है। इसमें जिले के अलग-अलग थानों पदस्थ 48 प्रधान आरक्षक और 268 आरक्षकों समेत 456 पुलिसकर्मियों को दूसरी जगह पर भेजा गया है। इसमें 27 महिला आरक्षक भी शामिल हैं।

एसपी रजनेश सिंह ने गुरुवार को 456 पुलिस कर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें सिविल लाइन थाने के 26 जवानों को इधर-उधर किया गया है। कोतवाली के 15, सिरगिट्टी के 16, सकरी के 14, सरकंडा के 22, तारबाहर के 11, तोरवा के 17 और कोनी के 24 जवानों को अलग-अलग थानों और लाइन में भेजा गया है। इसके अलावा ग्रामीण थानों से भी बड़ी संख्या में जवानों को इधर-उधर किया गया है।

ब्रांच के स्टाफ ने ली राहत की सांस

लगातार यह चर्चा हो रही थी कि कई साल से क्राइम ब्रांच में जमें कुछ पुलिसकर्मियों को हटाया जा सकता है, साथ ही वे स्टाफ भी नप सकते हैं, जिनका परफारमेंस बेहद खराब रहा है। लेकिन जारी हुई सूची में ब्रांच के किसी भी पुलिसकर्मी का नाम नहीं था, जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मी बेहद खुश नजर आए।

2024-07-04T18:24:16Z dg43tfdfdgfd