BIHAR BOARD 10TH RESULT: बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट! इस दिन होगा जारी, जानें पूरी डिटेल

Bihar Board 10th Sarkari Result 2023 LIVE: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कल यानी शुक्रवार (31 मार्च 2023) को बिहार बोर्ड मैट्रिक यानी 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, BSEB राजधानी पटना में कल यानी 31 मार्च को दोपहर के बाद कक्षा 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2023) जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट BSEB की आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र results.biharboardonline.com, secondarybiharboardonline.com और onlinebseb.in वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि, इसकी आधिकारी घोषणा नहीं की गई है। इसलिए छात्रों को ताजा अपडेट के लिए BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट 2023 की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी, जो दोपहर 12 बजे के बाद आयोजित होने वाली है। इस दौरान BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर और विभाग और बोर्ड के अन्य अधिकारी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षामंत्री टॉपर्स की जानकारी देंगे और इनामों की भी घोषणा करेंगे। इसके बाद रिजल्‍ट ऑनलाइन चेक करने का लिंक biharboardonline.bihar.gov.in सहित अन्य आधिकारिक वेबसाइट्स पर लाइव हो जाएगा। लगभग 16 लाख छात्र इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिन्‍हें अब अपने रिजल्‍ट का इंतजार है। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। मार्कशीट डाउनलोड करने के प्रमुख लिंक चार प्रमुख लिंक के जरिए छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र इन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से BSEB बिहार 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2023 का मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, रिजल्ट की हार्ड कॉपी स्कूलों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। results.biharboardonline.com biharboardonline.bihar.gov.in secondarybiharboardonline.com onlinebseb.in ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट स्‍टेप 1: मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। स्‍टेप 2: फिर होमपेज पर दिख रहे 'BSEB Bihar 10th Board Result 2023' के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। स्‍टेप 3: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड सहित अन्य डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट कर दें। स्‍टेप 4: इसके बाद आपकी मार्कशीट स्‍क्रीन पर खुलकर आ जाएगी। फिर इसे डाउनलोड कर लें। स्‍टेप 5: भविष्य में जरूरत के लिए अपनी मार्कशीट की एक कॉपी अपने पास डाउनलोड करके रख लें। 16 लाख छात्र कर रहे हैं रिजल्ट का इंतजार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का आयोजन 14 फरवरी, 2023 से 22 फरवरी, 2023 तक राज्य के विभिन्न एग्जाम सेंटरों पर किया गया था, जिसमें 16 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। पिछले साल 2022 में नतीजे 31 मार्च को घोषित किए गए। जबकि साल 2021 में रिजल्ट 5 अप्रैल, 2019 में 6 अप्रैल और 2018 में 26 जून को घोषित किए गए थे। ये भी पढ़ें- Bihar BSEB 12th Result 2023: बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में 83.07% छात्र पास, लड़कियों ने मारी बाजी, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

2023-03-30T08:46:31Z dg43tfdfdgfd