BHOPAL CRIME NEWS: आरजीपीवी में जूनियर छात्र पर जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में छात्र गुटों के बीच आए दिन वर्चस्व को लेकर झड़प होती है। इसी क्रम में शनिवार पांच छात्रों ने एक जूनियर छात्र के सिर पर लोहे की राड से ताबड़तोड वार कर दिए। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। फरार छात्रों की तलाश की जा रही है।

गांधी नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार मेहर ने बताया कि मूलत: बालाघाट का रहने वाला 19 वर्षीय अनिकेत टेमरे कालेज में केमिकल ब्रांच का प्रथम वर्ष का छात्र है। वह विवि परिसर में बने एपीजे छात्रावास में रहता है। शनिवार रात करीब 10:30 बजे अनिकेत खाना खाने के बाद छात्रावास परिसर में टहल रहा था। इस दौरान छात्र नितिन भदौरिया, निहाल सेन, दीपांशु, दवेंद्र सैनी और योगेश वहां पहुंचे और उनके गुट से दूर रहने की बात कहते हुए गाली गलौज करना शुरू कर दी। अनिकेत ने इस बात का विरोध किया तो अनिकेत को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान नितिन ने अनिकेत के सिर पर राड से तीन-चार वार कर दिए। इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर मुख्य आरोपित नितिन भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया है

2024-05-06T02:39:31Z dg43tfdfdgfd