ASHOKNAGAR NEWS: वाजिदपुर में गेंती मारकर की हनुमान जी की मूर्ति खंडित करने का प्रयास

अशोकनगर। कचनार थाना क्षेत्र के ग्राम वाजिदपुर में एक व्यक्ति ने हनुमान मंदिर की चौखट उखाड़ दी साथ ही मंदिर में विराजमान हनुमान जी महाराज की प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास किया। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने जान से मारने की नियत से एक श्रद्धालु पर गेंती से हमला कर दिया। गनीमत रही कि श्रद्धालु इस हमले से बच गया।

घटना वाजिदपुर में सुबह 7 बजे घटी। इस संबंध में 50 वर्षीय महेश रघुवंशी पुत्र रघुवीर सिंह रघुवंशी निवासी खेजराहाट ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि महेश रघुवंशी सुबह करीब 7 बजे मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। वह रोज मंदिर आते थे। घटना के समय मंदिर में पुजारी प्रकाशदास बैरागी भी मौजूद थे और पूजा-अर्चना कर रहे थे। इसी दौरान गोरेराम अहिरवार गेंती लेकर मंदिर आया और मंदिर की बाहर की चौखट खोदने लगा, जिस पर पुजारी प्रकाशदास और श्रद्धालु महेश रघुवंशी ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह उन्हें गालियां देने लगा। चूंकि उसके हाथ में गेंती थी इस कारण पुजारी और श्रद्धालु कुछ कह न सके जिससे आरोपी ने मंदिर का लोहे का गेट उखाड़ दिया और एक कुदाली हनुमान जी की मूर्ति के बाएं पैर के पास मार दी जिससे जमीन में गड्ढा हो गया। इसके बाद आरोपी हनुमान जी के प्रतिमा पर पहनाए गए मुकुट, वस्त्र फेंककर मूर्ति को उखाडऩे का प्रयास करने लगा। इसी दौरान दर्शन करने के लिए विवेक रघुवंशी, गोपाल चंदेल, अभयराज चंदेल आ गए, जिससे महेश रघुवंशी ने एक बार फिर गोरेराम को मूर्ति की तोडफ़ोड़ करने से रोका तो उसने महेश रघुवंशी के सिर में गेंती से वार कर दिया। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने गोरेराम को पकडऩे का प्रयास किया तो वह मौके से भाग निकला लेकिन श्रद्धालुओं ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी गोरेराम के विरुद्ध धारा 307, 295, 505(3) और 294 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

2024-04-29T05:27:36Z dg43tfdfdgfd