Bihar Caste Survey Report: सर्वे पर आया JAP सुप्रीमो का बयान, पप्पू यादव बोले- 'हम जातीय गणना के खिलाफ नहीं, लेकिन...'
पटना: जातीय आधारित गणना की रिपोर्ट जारी होते ही बिहार में सियासत तेज हो गई है. जातीय सर्वे पर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने सोमवार ( 2 अक्टूबर) को बयान दिया. उन्होंने कहा कि "हम जातीय गणना के खिलाफ नहीं हैं, जाति गणना से पासवान, जोलहा, शर्मा, केवट, नोनिया, मांझी ऐसे समाजिक और शैक्षणिक लोग, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उसे ऊपर लाने की जरूरत है, लेकिन हिंदुस्तान के नेता कभी गरीब और गरीबी को खत्म करने पर बात करते हैं?" जाप नेता पप्पू...
2023-10-03T03:48:37Z