AMBIKAPUR CRIME NEWS : एक करोड़ से अधिक का धान गायब, 12 के खिलाफ प्राथमिकी

नईदुनिया न्यूज, रामानुजगंज: कुछ दिन पूर्व भंवरमाल धान खरीदी प्रभारी के विरुद्ध अपराध पंजीबद होने के बाद अब विजयनगर धान उपार्जन केन्द्र के 12 लोगों के विरुद्ध फर्जीवाड़ा के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आदिम जाति सहकारी समिति महावीरगंज के धान उपार्जन केंद्र विजयनगर में एक नवंबर 2023 से पांच फरवरी 2024 के मध्य धान एवं बारदाना का एक करोड़ 14 लाख 733 रुपए फर्जीवाड़ा का मामला खाद्य अधिकारी की रिपोर्ट पर प्रमाणित होने पर धान खरीदी प्रभारी, फड़ मुंशी सहित 12 लोगों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 409 के तहत विजयनगर थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

विजयनगर धान उपार्जन केंद्र में धान की कमी होने पर जांच अधिकारी बी तिर्की , अंकेक्षण अधिकारी कार्यालय सहायक आयुक्त, सहकारिता एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्था बलरामपुर द्वारा जांच की गई थी। जांच प्रतिवेदन के अनुसार खरीदी प्रभारी मंजर अंसारी के द्वारा 9491.20 क्विंटल धान खरीदी की गई एवं 9491.20 क्विंटल धान का उठाव पूर्ण किया गया। जबकि आरिफ अंसारी पिता समदानी द्वारा कुल 68152.40 क्विंटल धान क्रय किया गया और मात्र 64576.22 क्विंटल धान का उठाव कराया गया। शेष धान की मात्रा 3576.18 क्विंटल को आरिफ अंसारी के द्वारा उठाव नहीं कराया गया। जांच अधिकारी द्वारा सत्यापन करने पर उपार्जन केंद्र विजयनगर में वर्तमान में एक भी धान भरे हुए बारदाना की उपलब्धता नहीं पाई गई है जो खरीदी कार्य में लापरवाही को दर्शाता है एवं गलत तरीके से खरीदी किया जाना प्रतीत होता है। इसके लिए खरीदी प्रभारी आरिफ पंसारी पिता समदानी, फड़ प्रभारी मतीन, जियाउल अंसारी, फड़ मुंशी संतोष यादव,सुनील, दिनेश, सकेन्द्र, महबूब,संतू लाल, अवधेश, शिवकुमार तथा बारदाना प्रभारी गुलाब सिंह जिम्मेदार माना गया है। इनके द्वारा 3576.18 क्विंटल धान की राशि एक करोड़ 10 लाख 86 हजार 158 रुपए एवं बारदाना 12983 नग बारदाना की कीमत तीन लाख 24 हजार 575 रुपए कुल राशि एक करोड़ 14 लाख 10 हजार 733 रुपए की अनियमितता की गई है। सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए खाद्य अधिकारी प्रशांत राजवाड़े के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इ

कई उपार्जन केंद्रों में अनियमितता-

सूत्रों की माने तो कई और धान खरीदी उपार्जन केंद्र में अनियमितता बरती गई है जिसकी जांच की जा रही है। विभाग के एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नगर के आसपास के धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी प्रभारी के द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया है लेकिन अभी तक उनका नाम उजागर नहीं किया गया है।

2024-07-03T18:05:24Z dg43tfdfdgfd