AGRA NEWS तैयार मंच, आज लगाएंगे पंचÓ

मोदी-योगी के लगे कटआउट

कोठी मीना बाजार मैदान में भाजपा द्वारा गुरुवार को आगरा सुरक्षित सीट और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट की संयुक्त सभा आयोजित की जा रही है. आगरा सुरक्षित सीट से केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी ङ्क्षसह बघेल और फतेहपुर सीकरी सीट से सांसद राजकुमार चाहर मैदान में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेरिया एयरपोर्ट से दोपहर 12:50 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे. मोदी यहां करीब एक घंटे रहेंगे. सभा के लिए भव्य मंच और विशाल पंडाल तैयार हो चुका है. मोदी-योगी के कटआउट और भगवा झंडों से सभास्थल पाट दिया गया है. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री की सभा को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण किया. भीड़ जुटाने और दूरदराज के क्षेत्रों से समर्थकों को लाने के लिए भाजपा ने विशेष रणनीति बनाई है. भाजपा ने कार्यकर्ताओं को सुबह 9:30 बजे सभा स्थल पहुंचने का समय दिया है. गर्मी को ध्यान में रखकर भाजपा ने सभा में भीड़ जुटाने को ए और बी प्लान बनाए हैं. ए प्लान में लोगों को उनके स्थान से सभा स्थल तक लाने और बी प्लान में सभास्थल की दो किमी की परिधि के क्षेत्रों से लोगों को लाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. ट्रैफिक पुलिस ने सभा के चलते ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है.

नो फ्लाइंग जोन रहेगा

प्रधानमंत्री मोदी की सभा के दौरान कोठी मीना बाजार मैदान नो फ्लाइंग जोन रहेगा. मैदान के ऊपर से हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर की उड़ान नहीं होगी. यहां सुरक्षा का ट्रिपल लेयर घेरा रहेगा. सिविल ड्रेस में 500 सुरक्षाकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे.

धूल उडऩे से रोकने को किया छिड़काव

मौसम विभाग का गुरुवार को गर्म हवा चलने का पूर्वानुमान है. हवा चलने पर सभा स्थल पर धूप नहीं उड़े, इसके लिए बुधवार को दिनभर सभा स्थल पर पानी का छिड़काव किया गया.

मोदी तीन बार कर चुके हैं सभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोठी मीना बाजार मैदान में तीन बार रैली कर चुके हैं. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पूर्व वर्ष 2013 में मोदी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में यहां रैली की थी. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पूर्व वर्ष 2016 में मोदी ने यहां रैली की. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पूर्व नौ जनवरी को मोदी ने यहां रैली कर विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया था.

बॉक्स है फोटो

कुत्तों को पकडऩे के लिए चलाया अभियान

कोठी मीना बाजार मैदान में बुधवार को नगर निगम की टीम ने कुत्तों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया. चिलचिलाती धूप में दिनभर टीम के सदस्य कुत्तों को पकडऩे के लिए दौड़ लगाते रहे.

-----------------

शाहगंज क्षेत्र के स्कूल्स में छुट््टी, अन्य में हाफ डे

आगरा. कोठी मीना बाजार मैदान में गुरुवार को होने जा रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में अपार भीड़ उमडऩे की संभावना है. जनसभा दोपहर में होगी. स्कूलों की छुट्टी के बाद बच्चे कड़ी धूप के बीच जाम में न फंसे, इसके लिए शाहगंज क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों ने एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है, जबकि शहर के शेष स्कूलों में हाफ-डे के बाद छुट्टी कर दी जाएगी.

वर्जन

जनसभा को देखते हुए गुरुवार को स्कूल आधा दिन सुबह 7:00 से 10:30 तक ही संचालित किए जाएंगे. इसके लिए सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं.

डॉ. सुशील गुप्ता, अध्यक्ष, अप्सा

सर्वाधिक दिक्कत शाहगंज क्षेत्र के स्कूलों में रहेगी, वहां से कई बच्चे भी विभिन्न स्कूलों में जाते हैं, इसलिए स्कूलों को अपने स्तर से अवकाश या हाफ डे करने का निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं.

डॉ. गिरधर शर्मा, सचिव, अप्सा

रैली के दौरान लगने वाले जाम में बच्चे और उनके अभिभावक न फंसे, इसलिए 10:30 बजे सभी स्कूलों को छुट्टी करने के निर्देश दे दिए गए हैं. इससे शहर के किसी भी क्षेत्र में रहने वाले बच्चें अधिकतम 11:30 बजे तक अपने-अपने घर पहुंच जाएंगे.

संजय तोमर, अध्यक्ष, नप्सा

संस्था से जुड़े जिले के सभी स्कूल गुरुवार को पीएम मोदी की रैली की चलते होने वाले जाम की समस्या को देखते हुए गुरुवार को बंद रहेंगे.

डॉ. राहुल राज, प्रदेशाध्यक्ष, वोसा

----------------

प्रधानमंत्री से नहीं मिलवाया तो प्रदर्शन करेंगे वकील

हाईकोर्ट बेंच की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकर्षित करने के लिए वकीलों ने सभा के दौरान प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण जन मंच संयोजक चौधरी अजय ङ्क्षसह की अध्यक्षता में दीवानी में बैठक हुई. वकीलों ने कहा कि 2013 में कोठी मीना बाजार में आयोजित सभा में प्रधानमंत्री ने हाईकोर्ट बेंच स्थापना का वादा किया था. प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री से मिलने का समय नहीं दिलाया गया तो वकील एकजुट होकर सभा के लिए कूच करेंगे. नारे लगाते हुए सभा पहुंचकर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करेंगे. बैठक में हृदय कुमार यादव, दिलीप फौजदार, अजय दीक्षित, उमेश दीक्षित, उदयवीर ङ्क्षसह, शिवकुमार सैनी आदि शामिल हुए. संचालन पवन गुप्ता ने किया.

पीएम साहब, आपने तो कहा था केंद्र सरकार बनते ही आगरा में एयरपोर्ट बनवा देंगे

आगरा टूरिज्म सिटी है. देश में छोटे छोटे शहरों को एयरपोर्ट बनाकर एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है. वहीं ताजनगरी के नागरिकों और व्यावसायिक हितों को पूरी तरह से अनदेखा किया जा रहा है. इसको लेकर सिविस सोसाइटी पदाधिकारियों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सिविल सोसाइटी पदाधिकारियों ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में आगरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर केंद्र में सरकार बनी तो आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाएंगे. 10 वर्ष पूर्व कोठी मीना बाजार के मैदान में की गई इस घोषणा के क्रियान्वयन का शहरवासी अब तक इंतजार कर रहे हैं. शहर की कारोबारी जरूरत के अनुरूप इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाना तो दूर वायुसेना परिसर में स्थित सिविल एन्क्लेव के संचालन स्तर में भी लगातार गिरावट आई है. जबकि अब तो सभी अनुमतियां मिल गई हैं. जमीन भी कई सालों से उपलब्ध है, किंतु फिर भी एयरपोर्ट शिफ्ट होना तो दूर आगरा की एयर कनेक्टिविटी का ग्राफ तक निचले स्तर पर पहुंच जाने तक को नजरअंदाज किया हुआ है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरोमणि सिंह, अनिल शर्मा, राजीव सक्सेना, अमित सिंह कांग्रेस शहर अध्यक्ष, असलम सलीमी आदि सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

------------------------

प्रधानमंत्री जी हम आपको वादे याद दिला रहे हैंOacute;

आगरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ताजनगरी आ रहे हैं. वह कोठी मीना बाजार में रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रिज खंडेलवाल ने उन्हें पूर्व में आगरा में रैली के दौरान किए वादों की याद दिलाते हुए लेटर लिखा. इसमें उन्होंने लिखा कि मैं आपको यह लेटर लिख रहा हूं ताकि आपको यह याद दिलाया जा सके कि आगरा की जनता के साथ किए गए वादे आज तक पूरे नहीं किए गए हैं. यमुना नदी के शुद्धीकरण के लिए आपकी सरकार ने आगरा में बैराज बनाने का वादा किया था, लेकिन आज तक यह बैराज नहीं बना है. यमुना के किनारे से धोबी घाट नहीं हटे हैं, और नाले भी अभी तक बंद नहीं किए गए हैं.

यमुना किनारे से नहीं हटीं ट्रांसपोर्ट कंपनियां

यमुना नदी के किनारे स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनियों को स्थानांतरित करने और प्रदूषण को कम करने के लिए कई वादे किए गए थे, लेकिन अभी तक यह कदम नहीं उठाए गए हैं. यमुना की तलहटी साफ नहीं की गई है, और न केवल यही, दिल्ली से आगरा के बीच फेरी सेवा को भी शुरू नहीं किया जा सका है. याद दिलाना चाहते हैं कि यमुना डूब क्षेत्र से आज तक अतिक्रमण नहीं हटे हैं, न ही पीछे से शुद्ध जल की निकासी बढ़ाई गई है. आगरा में यमुना मृतप्राय है और ताज महल सहित अन्य टूरिस्ट स्पॉट्स प्रदूषण की चपेट में हैं. आपसे विनम्र आग्रह है कि आगरा की जनता के साथ किए गए सभी वादे पूरे किए जाएं, ताकि शहर की जनता को साफ पानी और स्वास्थ्य सुरक्षा के अधिकार मिल सकें.

--------------------------------

2024-04-24T19:14:49Z dg43tfdfdgfd